Not Rohit-Jaiswal but the pair of these two players will open in the test series against New Zealand

16 अक्टूबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला मैच बेंगलुरु में होगा जबकि तीसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 24 अक्टूबर जबकि तीसरा 1 नवंबर से शुरू होगा।

फिलहाल अभी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम का ऐलान जल्दी हो जाएगा। हालांकि, इसी बीच ये कयास लगाए जा रहे हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की सलामी जोड़ी बदल सकती है। आइये जानते हैं ऐसा क्यों हो सकता है?

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में बदल जाएगी भारत की सलामी जोड़ी

ये बात जग ज़ाहिर है कि भारतीय टीम के लिए ये सीरीज काफी अहम है क्योंकि अगर टीम इंडिया 3-0 से ये सीरीज जीत जाती है, तो ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और भारत सीधे WTC फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा।

वहीं, इसी बीच ऐसा हो सकता है कि न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में कुछ बदलाव देखने को मिल जाए। हो सकता है भारत की सलामी जोड़ी बदल जाए। फिलहाल जो खबर सामने आई है, उसके मुताबिक तो रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में ओपन ना करें।

क्यों ओपनिंग नहीं करेंगे रोहित-जायसवाल?

कल ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि उनकी पत्नी रितिका दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ऐसे में रोहित न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं, जायसवाल को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है ताकि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तरोताजा रहे।

हो सकता है जायसवाल रणजी में शिरकत करते नजर आएं, ताकि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए उनकी तैयारी हो जाए। बता दें कि जायसवाल इस समय अच्छे फॉर्म में हैं और उन्होंने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में 2 मैचों में 189 रन बनाए थे। उन्होंने 81.82 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी।

Advertisment
Advertisment

रोहित-जायसवाल की जगह कौन?

अब यहाँ सवाल ये बनता है कि अगर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ये सीरीज नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह किसे मौका मिल सकता है। उम्मीद तो ये की जा रही है कि ओपनर के तौर पर शुभमन गिल को चुना जा सकता है।

गिल पहले भी ओपन कर चुके हैं जबकि दूसरे ओपनर केएल राहुल हो सकते हैं। गिल ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में 164 रन बनाए थे जबकि केएल राहुल ने 106 रन बनाए थे। वहीं, ये दोनों खिलाड़ी जब ओपन करेंगे तो मिडिल आर्डर के लिए ईशान किशन और सरफ़राज़ खान को चुना जा सकता है और ये दोनों ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं। ईशान की वापसी हो सकती है जबकि सरफ़राज़ की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है।

ये भी पढें: 6,6,6,6,6,6,….. रणजी में सरफराज खान ने मचाया कोहराम, इतिहास रचते हुए 275 रन की खेली पारी, जड़े 30 चौके 7 छक्के