Not Rohit-Kohli but these are the two Indian players who are leading in the race for 'Man of the Tournament' of the Champions Trophy.

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की शुरुआत हो चुकी है और अब तक इसके तीन मुकाबले भी खेले जा चुके है. टीम इंडिया भी अपना पहल मुकाबला खेल चुकी है जिसमें उन्होंने बांग्लादेश को हराकर दो पॉइण्ट बटोरे थे. भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है.

टीम इंडिया पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिसके चलते वो फाइनल तक पहुँचने में भी सफल हुए है और भारतीय खिलाड़ियों ने उन टूर्नामेंट में मैन ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड भी जीता है, जिसे एक बार विराट कोहली ने भी जीता था लेकिन इस बार इस ख़िताब को जीतने के सबसे बड़े दावेदार विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं बल्कि ये दोनों भारतीय खिलाड़ी है.

Champions Trophy में गिल जीत सकते हैं गोल्डन बैट

रोहित-कोहली नहीं बल्कि ये हैं वो 2 भारतीय खिलाड़ी, जो चैंपियंस ट्रॉफी के 'मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट' की रेस में चल रहे सबसे आगे 1

आपको बता दें, कि चैंपियंस ट्रॉफी में बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रन बनाए वाले बल्लेबाज को गोल्डन बैट दिया जाता है बल्कि सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले गोल्डन बॉल दी जाती है. टीम इंडिया के लिए पहले मैच में शुभमन गिल ने सेंचुरी लगाई थी जबकि मोहमद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे.

दोनों अब काफी शानदार फॉर्म में चल रहे है. गिल ने हल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब भी जीता था. गिल ने पिछले दो मुकबला में लगातार शतक लगाया है और वो जिस फॉर्म में चल रहे है उसको देखते हुए लग रहा है कि वो गोल्डन बैट का अवार्ड अपने नाम कर सकते है.

शमी गोल्डन बॉल अपने कर सकते हैं

वहीँ शमी ने पहले मैच में ही पांच विकेट लेकर ये बता दिया कि उनके फॉर्म, फिटनेस पर कितने ही सवाल क्यों न हो वो आईसीसी टूर्नामेंट में हमेशा फॉर्म में आ ही जाते है और उसमें अच्छा प्रदर्शन भी करते है. शमी ने अभी चैंपियंस ट्रॉफी में किसी गेंदबाज के द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लिए है और उनकी फॉर्म को देखते हुए वो गोल्डन बॉल का अवार्ड जीत सकते है.

Also Read: 6,6,6,6,6,6,4,4,4….. रणजी में सरफराज खान ने मचाया कोहराम, 30 चौके 7 छक्के जड़ खेली 275 रन की पारी