चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। जहां पर भारत के सभी मैच दुबई में जबकि बाकी सभी टीमों के मैच पाकिस्तान ने खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी संन्यास ले सकते है। इन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को कई मैच जिताए है जिसकी वजह से वो अब संन्यास ले सकते है।
ये अनुमान लगाया जा रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है लेकिन अब ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है बल्कि उनकी जगह पर ये खिलाड़ी संन्यास ले सकते है। मीडिया खबरों की मानें, तो ये दोनों अभी कुछ साल और खेल सकते है।
Champions Trophy के बाद जडेजा ले सकते हैं संन्यास
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दिग्गज स्पिन रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी है। शमी पिछले काफी समय से चोट से जूझ रहे थे जबकि जडेजा की भी व्हाइट बॉल क्रिकेट में फॉर्म इतनी अच्छी नहीं है।
जबकि कई नए ऑलराउंडर अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जिसकी वजह से रविन्द्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है। रविन्द्र जडेजा का व्हाइट बॉल फॉर्मेट में प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी जिसकी वजह से वो अब ये फैसला ले सकते है।
शमी भी ले सकते हैं संन्यास
वहीं शमी पिछले कई समय से चोटिल चल रहे है जिसकी वजह से वो अब संन्यास ले सकते है। आपको बता दें, कि शमी पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में बाद से चोटिल चल रहे है। हालांकि उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में वापसी को थी लेकिन उसके बाद भी वो चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें बॉर्डर गावस्कर के आखिरी मैचों में भी मौका नहीं मिला था।
शमी ने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उनकी खराब फिटनेस की वजह से वो लगातार लंबे अंतराल तक मैच मिस कर रहे है जिसकी वजह से वो अब संन्यास लेने पर विचार कर सकते है। वहीं नए तेज गेंदबाज भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और वो अपनी जगह पक्की कर रहे है इसलिए उन्हें शमी के आने पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी बाहर बैठने पड़ता है इसलिए शमी अपनी फिटनेस को देखते हुए संन्यास ले सकते है।