Ramandeep Singh: न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज के बाद भारत को साउथ अफ्रीका (South Africa) के दौरे पर जाना है। जहां टीम को चार मैचों की टी20 सीरीज खेली है। जिसके लिए टीम मध्य कम्र के बल्लेबाज रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) का चयन हुआ है। बता दें रमनदीप ने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है।
इस सीरीज में रमनदीप को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा। उन्होंने एक इटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को छोड़कर किसी और खिलाड़ी को अपना आइडियल बताया है।
Rohit-Kohli-Dhoni को छोड़ इसे बनाया आइडियल
टीम इंडिया में अपने बल्ले का लोहा मनवाने को तैयार रमनदीप का चयन साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में हुआ है। इस सीरीज से रमनदीप टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेंगे। मध्यक्रम के बल्लेबाज ने अपने एक इंटरव्यू में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिहं धोनी को दरकिनार कर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को अपना आईडल मानते हैं।
उन्होंने कहा कि ,”बतौर ऑलराउंड मैं आंद्रे रसेल को अपना रोल मॉडल मानता हूं। मैं उनकी ही तरह अपने गेम में प्रभाव डालना चाहता हूं। जब मैं क्रीज पर उतरू तो विपक्षी टीम को मेरा खौफ होना चाहिए कि मैं मैच का रूख बदल सकता हूं। मैं भारत के लिए खेलते हुए ऐसा ही प्रभाव छोड़ना चाहता हूं।” दरअसल रमन और आंद्रे रसेल आईपीएल में एक ही टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हैं।
आईपीएल में चमका रमनदीप का बल्ला
अगर बात करें रमनदीप के प्रदर्शन की तो उन्होंने आईपीएल में अपने बल्ले से खूब शोर मचाया है। उन्होंने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए खेलते हुए 201.61 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इससे पहले रमनदीप मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे जिसमे उनका 112.50 का स्ट्राइक रेट था।
अभी हाल ही में रमन ने इमर्जिंग एशिया कप भी खेला है जिसमें उसने अफगानिस्तान के लिए खेलते हुए 64 रनों की पारी खेली है।
यह भी पढ़ें: मुंबई टेस्ट से ठीक पहले गौतम गंभीर को निकाला बाहर, जय शाह ने अपने बेस्ट फ्रेंड को बनाया टीम इंडिया का नया हेड कोच