Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ियों में शीर्ष पर आने वाले रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जड़ेजा और मोहम्मद शमी को लेकर बीते कुछ समय से खबर आ रही थी कि यह सभी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
लेकिन हाल ही में आई खबर के अनुसार यह सभी खिलाड़ी संन्यास नहीं ले रहे बल्कि 4 अन्य खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह 4 खिलाड़ी कौन हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास ले सकते हैं।
Champions Trophy के बाद संन्यास ले सकते हैं ये खिलाड़ी
महमूदुल्लाह (Mahmudullah)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद जो खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं उनमें सबसे पहला नाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर महमूदुल्लाह का है। मालूम हो कि महमूदुल्लाह की उम्र 39 साल हो गई है और उन्होंने टेस्ट व टी20 से पहले ही संन्यास ले लिया है। ऐसे में अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह सकते हैं।
मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम भी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह सकते हैं। चूंकि उनकी उम्र 37 साल हो गई है और अब उनमें पहले जैसी बात नहीं रही है।
आदिल रशीद (Adil Rashid)
इंग्लिश टीम के दिग्गज स्पिनर आदिल रशीद भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास ले सकते हैं। चूंकि वह इस समय 37 साल के हो गए हैं और अक्सर कई इंग्लिश प्लेयर इस उम्र में संन्यास ले लेते हैं।
डेविड मिलर (David Miller)
साउथ अफ्रीकी दिग्गज डेविड मिलर के भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास लेने की काफी संभावनाएं हैं। चूंकि उनकी उम्र 35 साल हो गई है और वह संन्यास ले फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते दिखाई दे सकते हैं।
नोट: अभी तक इन चारों में से किसी भी खिलाड़ी ने आधिकारिक तौर पर संन्यास को लेकर कुछ नहीं कहा है। मगर ऐसी संभावनाएं हैं कि यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।