IPL 2025 का आग हो गया है. सभी टीमें इस मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रही हैं. वहीं ये आईपीएल कुछ खिलाड़ियों के लिए आखिरी भी होने जा रहा है. आज हम आपको दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए ये आईपीएल मुकाबला आखिरी होने जा रहा है. शायद इस सीजन के बाद ये खिलाड़ी आपको बल्ला थामे हुए दिखाई नहीं देंगे. आखिरी बार आप इन खिलाड़ियों को देख रहे हैं. हालांकि इस सच में रोहित शर्मा या विराट कोहली का नाम शामिल नहीं है. आइए जानते हैं कौन है वो दो खिलाड़ी.
धोनी का नाम सबसे आगे
हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं उसमें से एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज हैं. पहले बात बल्लेबाज की कर लेते हैं. इस सूची में सबसे पहले नाम आता है चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का. दोनों के रिटायरमेंट की खबरें काफी सालों से चल रही है. हालांकि वो हर साल इन खबरों को झूठा साबित कर देते हैं. लेकिन इस बार ऐसा मान कर चला जा रहा है कि धोनी संन्यास का ऐलान कर देंगे. हालांकि इसको लेकर अभी तक उन्होंने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
इशांत शर्मा भी लेंगे संन्यास!
वहीं दूसरा बड़ा नाम है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का. इशांत शर्मा टीम इंडिया से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में अब उनके वापसी की कोई उम्मीद नजर भी नहीं आ रही है. वहीं इस बार भी इशांत शर्मा को कुछ खास रकम नहीं मिला. गुजरात ने उनके महज़ 75 लख रुपए में टीम में शामिल किया. ऐसे में अब माना जा रहा है कि इशांत शर्मा का डाउफॉल शुरू हो गया है. अब इशांत की गेंद में भी वो धार नहीं बची है जो पहले हुआ करती थी.
ऐसे में अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए कहा जा रहा है कि इशांत शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि अभी तक इशांत ने इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. ये महज़ एक कयास लगाया जा रहा है. इशांत संन्यास लेंगे या नहीं ये वक्त ही बता सकता है.
ये भी पढ़ें: गिल, बटलर, साई सुदर्शन, फ्लिप्स…. पंजाब के खिलाफ मुकाबले के लिए गुजरात की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल