Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में कटक के मैदान पर वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया के सामने बल्लेबाजी करते दौरान 305 रनों का लक्ष्य था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की शतकीय और शुभमन गिल- श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम ने मुकाबले में 4 विकेटों से जीत अर्जित की.

वहीं अगर आप भी इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) की जीत का श्रेय केवल कप्तान रोहित शर्मा को दे रहे है तो हम आपको हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के द्वारा लिए गए 3 ऐसे फैसलों के बारे जिसकी बदौलत ही टीम इंडिया ने कटक के मैदान पर ही मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.

गंभीर के इन 3 फैसलों ने कटक में रखी जीत की नीव

Gautam Gambhir

वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू देना

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में 14 विकेट झटके थे उन्हें गंभीर ने 33 वर्ष की उम्र में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया. वरुण चक्रवर्ती ने अपने डेब्यू मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को पहला विकेट दिलवाया था और इस तरह वरुण ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही अपना प्रभाव दिखाया.

हर्षित राणा को मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी कराना

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को हाल ही में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है. हर्षित राणा की बात करें तो उन्हें गौतम गंभीर गेंदबाजी करते दौरान मिडिल ओवर्स में विकेट लेने लिए इस्तेमाल कर रहे है. मिडिल ओवर्स में जब कटक के मैदान पर हैरी ब्रूक (Harry Brook) और जो रुट की साझेदारी चल रही थी तो उन्होंने उस दौरान हैरी ब्रूक को आउट कर पवैलियन भेजा.

स्पिन गेंदबाजों को दिया मौका

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने है तब से वो प्लेइंग 11 में 3 स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के साथ जाने का फैसला करते है. कटक के मैदान पर हुए वनडे मुकाबले की ही बात करें तो जब उस पिच पर तेज गेंदबाज 6 से अधिक की इकॉनमी रेट कर रहे थे. वहां टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने 26 ओवर के अपने कोटे में महज 121 रन देकर 4 विकेट झटका था. इस तरह गंभीर का यह मास्टरस्ट्रोक टीम इंडिया (Team India) के चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी काफी अहम हो सकता है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6…. 181 बॉल 366 रन, रणजी में इस बल्लेबाज ने तोड़ डाले सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड, उड़ाए 34 चौके 26 छक्के