Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ही लगभग हर वाइट बॉल मैच में भारत के लिए ओपन करते दिखाई दिए हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले होने जा रही इंग्लैंड वनडे सीरीज में वह नंबर 3 पर खेल सकते हैं।
इस दौरान ओपनिंग की जिम्मेदारी दो अन्य खिलाड़ी संभाल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह दो खिलाड़ी कौन हैं, जो इंग्लैंड वनडे सीरीज के पहले मैच में ओपन कर सकते हैं।
ओपनिंग से हट सकते हैं Rohit Sharma
मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में ओपनिंग की पोजीशन से हट सकते हैं, ताकि वह यह देख सकें कि चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें किस खिलाड़ी के साथ ओपनिंग करनी है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की स्क्वॉड में बतौर ओपनर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल दोनों को मौका मिला है।
इस वजह से इस समय सभी कंफ्यूस हैं कि आखिर गिल और जायसवाल में से किसे मौका दिया जाए। ऐसे में इन दोनों में से जो भी अच्छा करेगा उसे रोहित के साथ ओपन करने का मौका मिल सकता है।
6 फरवरी को खेला जाएगा पहला मैच
बता दें कि इंग्लैंड वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा। यह मैच नागपुर में खेला जाएगा और इसमें भारत की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल व यशस्वी जायसवाल संभाल सकते हैं। इसके अलावा नंबर 3 पर रोहित, 4 पर विराट और 5 पर राहुल को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा टीम इंडिया की ओर से हार्दिक, अक्षर, जड़ेजा, अर्शदीप, कुलदीप और हर्षित भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा।