Not Rohit Sharma, but this flop cricketer should be dropped from Sydney Test, he is playing every match by making arrangements

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बीते करीब 10-15 पारियों से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, जिस वजह से सिडनी टेस्ट मैच से पहले उन्हें ड्राप किए जाने की बात चल रही है, जोकि काफी हद तक सही भी है। लेकिन उनके साथ ही एक अन्य खिलाड़ी को भी जरूर से जरूर ड्राप किया जाना चाहिए।

चूंकि वह एक के बाद एक मैचों में फ्लॉप हो रहा है और उसकी तरह किसी का ध्यान भी नहीं जा रहा है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो लगातार फ्लॉप होने के बावजूद हर मैच में खेलता दिखाई दे रहा है।

यह खिलाड़ी हो रहा है बार-बार फ्लॉप

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा जो भारतीय खिलाड़ी लगातार फ्लॉप हो रहा है वह कोई और नहीं बल्कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। मालूम हो कि ऋषभ पंत से बीते 16 पारियों में एक भी बार 100 रनों का आंकड़ा टच नहीं किया है। हालांकि इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक जरूर जड़े हैं। लेकिन यह अर्धशतक भी न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज में देखने को मिले थे। उसके बाद से ही वह फ्लॉप हैं।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में फ्लॉप हो रहे हैं ऋषभ पंत

rishabh pant

बता दें कि ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसकी 7 पारियों में उनके बल्ले से 22.00 की औसत और 51.16 की स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए हैं। इस बीच उनका बेस्ट स्कोर 37 रनों का रहा है। उन्होंने अभी तक एक भी बार 50 रनों का आंकड़ा टच नहीं किया है। उनके लगातार फ्लॉप होने की वजह से टीम इंडिया का बार-बार कोलेप्स देखने को मिल रहा है।

कुछ ऐसा है ओवरऑल टेस्ट करियर

27 वर्षीय ऋषभ पंत ने अभी तक कुल 42 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 73 पारियों में उन्होंने 41.86 की औसत से 2847 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 73.50 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 159* रनों का रहा है। उन्होंने अब तक टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक जड़ा है।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली के बिना चुनी गई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया, ‘मिस्टर फिक्स इट’ नया कैप्टन, तो अर्जुन-ईश्वरन का डेब्यू