T20 World Cup: आगामी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। 1 जून से इसकी शुरुआत होने वाली है, जिसकी मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर करेंगे। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार होगा जब एकसाथ 20 टीमें हिस्सा लेंगी। आगामी विश्व कप (T20 World Cup) को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) 15 खिलाड़ियों से सजे स्क्वॉड का पहले ही ऐलान कर चुकी है। बता दें कि कुछ प्लेयर्स का ये आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। यानि इसके बाद वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट को अलविदा कह देंगे।
T20 World Cup के बाद संन्यास लेगा ये भारतीय

टीम इंडिया (Team India) के पास सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एक सुनहरा मौका रहने वाला है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम से फैंस को उम्मीदें होंगी कि वह टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जिताकर भारत का नाम रौशन करें।
टीम में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर्स मौजूद हैं, जो अकेले दम पर इस टीम को मुकाबला जिता सकते हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट के बाद फैंस को करारा झटका लगने वाला है। दरअसल स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टी20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
इस वजह के चलते करेंगे संन्यास की घोषणा
टी20 विश्व कप (T20 World Cup) ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का आखिरी टी20 टूर्नामेंट हो सकता है। इसके बाद वह टी20 इंटरनेशनल को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं। दरअसल टीम में इस समय बहुत सारे युवा प्लेयर्स आ रहे हैं, जिन्हें सीनियर खिलाड़ियों के होने के चलते टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है।
ये प्रतिभाशाली खिलाड़ी हर साल आईपीएल में अपना जलवा बिखेरते हैं, लेकिन भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाते हैं। जडेजा के संन्यास लेने की एक और वजह उनकी ढलती उम्र हो सकती है। दरअसल वह इस समय 35 वर्ष के हैं। ऐसे में इस उम्र में तीनों फॉर्मैट में निरंतर खेलना उनके लिए काफी मुश्किल होगा। उनके चोटिल होने की संभावना बढ़ जाएगी।
कुछ ऐसा रहा है उनका टी20 करियर
रवींद्र जडेजा के पास टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अपनी उपयोगिता साबित करने का बड़ा अवसर रहने वाला है। उनके करियर पर नजर डालें तो जडेजा 66 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसमें उन्होंने 480 रन बनाने के अलावा कुल 53 विकेट हासिल किए हैं। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान अविस्मरणीय रहा है।