Not Rohit Sharma, Sydney could be the last test for this Indian player, after this he can decide to retire

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से ही लगातार फ्लॉप होते आ रहे हैं, जिस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि सिडनी टेस्ट मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट मैच होने वाला है।

लेकिन वह संन्यास लेंगे या नहीं यह अभी भी काफी बड़ा सवाल है। हालांकि उनसे पहले एक दूसरा खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है। तो आइए उस दूसरे खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो संन्यास ले सकता है।

Rohit Sharma से पहले संन्यास ले सकता है यह खिलाड़ी

virat kohli test

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पहले जो खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकता है वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं। दरअसल, विराट कोहली साल 2019 के बाद से ही टेस्ट क्रिकेट में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। 2020-21-22-23 और 24 में कुल मिलाकर अब तक उन्होंने मैच तीन शतक लगाया है, जो कि उनके काबिलियत के अनुसार काफी खराब है। इस वजह से वह सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

सिडनी टेस्ट हो सकता है अंतिम

बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा और यह मैच विराट कोहली के टेस्ट करियर का अंतिम मैच हो सकता है, क्योंकि विराट बीते कई सालों से टेस्ट में फ्लॉप होने के साथ ही साथ मौजूद ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।

अब तक उन्होंने इस दौरे पर केवल एक शतक जड़ा है। इसके अलावा हर बार वह 50 रन से पहले ही अपना विकेट गंवा बैठे हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर उनके संन्यास को लेकर कोई जानकारी नहीं आती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

कुछ ऐसे हैं टेस्ट में विराट कोहली के आंकड़े

उनके ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें तो वह बेहद ही शानदार है। क्रिकेट जगत के सबसे महानतम बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने अब तक 122 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 9207 रन बनाने का कारनामा किया है। टेस्ट में उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट में आखिरी बार खेल सकते ये 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, फिर शायद कभी नहीं पहने देश की सफ़ेद जर्सी