Not Rohit Sharma-Virat Kohli but these 2 favourite players of Indian fans have announced their retirement

Rohit Sharma and Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समाप्ति से पहले हर जगह सिर्फ एक ही चर्चा चल रही थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इसके बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे। हालांकि इन दोनों में से किसी ने भी संन्यास का ऐलान नहीं किया।

लेकिन भारतीय फैंस के दो अन्य चहेते खिलाड़ियों ने जरूर संन्यास ले लिया है, जिस वजह से फैंस काफी ज्यादा दुःखी हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह दो खिलाड़ी कौन हैं, जिन्होंने संन्यास का ऐलान किया है।

इन दो खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

steve smith and marcus stoinis

बता दें कि जिन दो खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया है वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) हैं। मालूम हो कि स्मिथ ने भारत से मुकाबला हारने के साथ ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं स्टोइनिस ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही संन्यास ले लिया था।

इस वजह से स्मिथ और स्टोइनिस ने लिया संन्यास

दरअसल, स्टीव स्मिथ ने युवाओं को आगामी टूर्नामेंट्स के लिए तैयार होने के लिए संन्यास का ऐलान किया है। स्मिथ ने संन्यास लेते हुए कहा था कि अब युवाओं का समय आ गया है कि वह आने के टूर्नामेंट्स के लिए खुद को तैयार करें। इसके अलावा स्टोइनिस ने संन्यास को लेकर बात करते हुए कहा कि मेरा मानना ​​है कि मेरे लिए वनडे से दूर रहने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय आ गया है।

स्टोइनिस ने भी इशारों ही इशारों में यह कह दिया कि अब यह युवाओं को आगे लाने का समय है। ऐसे में अब देखना होगा कि वह दो खिलाड़ी कौन होंगे जो इन दोनों की जगह लेंगे। मालूम हो कि इन दोनों खिलाड़ियों ने ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट से नहीं बल्कि सिर्फ वनडे से संन्यास का ऐलान किया है।

कुछ ऐसा है स्मिथ और स्टोइनिस का करियर

स्टीव स्मिथ के वनडे करियर की बात करें तो उनके नाम 170 मैचों की 154 पारियों में 5800 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने वनडे में 28 विकेट भी लिए हैं। वहीं स्टोइनिस के वनडे करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 71 मैचों की 64 पारियों में 1495 रन बनाए हैं। स्टोइनिस ने इस बीच 1 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं। उनके नाम वनडे में 48 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

यह भी पढ़ें: इन 2 विकेटकीपर के लिए काल बने केएल राहुल, पूरी तरह से तबाह और बर्बाद कर दिया इनका ODI करियर