IPL 2026 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 19 यानी आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026) में हमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। फैंस के शुरुआती अंदाजों के अनुसार कैमरन ग्रीन, आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों में से कोई एक सबसे महंगा बिक सकता है। लेकिन हकीकत इससे उलट है। आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 2026 के ऑक्शन में छप्पर फाड़ कमाई कर सकते हैं।
IPL 2026 Auction में इन खिलाड़ियों पर लग सकती है भारी बोली

मथिसा पथिराना (Matheesha Pathirana)
आईपीएल ऑक्शन (IPL 2026 Auction) में जिन खिलाड़ियों पर सबसे महंगी बोली लग सकती है उनमें से एक नाम मथिसा पथिराना का है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मथिसा पथिराना लास्ट कई आईपीएल सीजन्स से लगातार CSK के लिए खेलते चले आ रहे हैं।
लेकिन आईपीएल 2026 से पहले इस टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया और आईपीएल में जिस तरह का उनका रिकॉर्ड है उसे ध्यान में रखते हुए कई टीमें उन पर ऐतिहासिक बोली लगा सकती हैं। वैसे भी कई टीमों का पर्स काफी मोटा है। मथिसा पथिराना ने आईपीएल में 32 मैचों की 32 पारियों में 47 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 28 रन देकर 4 विकेट रहा है।
🚨 THE PURSE FOR IPL 2026 MINI AUCTION 🚨
KKR – 64.3 Cr
CSK – 43.4 Cr
SRH – 25.5 Cr
LSG – 22.9 Cr
DC – 21.8 Cr
RCB – 16.4 Cr
RR – 16.05 Cr
GT – 12.9 Cr
PBKS – 11.5 Cr
MI – 2.75 Cr pic.twitter.com/D5wEk64i0F— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2025
फिन एलन (Finn Allen)
इस बार के आईपीएल ऑक्शन में दूसरा जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा महंगा बिक सकता है वो हैं फिन एलन। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज फिन एलन अब तक एक भी आईपीएल मैच खेलते नजर नहीं आए हैं। लेकिन आईपीएल 2026 (IPL 2026) में वह किसी न किसी टीम में जरूर शामिल हो सकते हैं।
कई टीमें उनके टी20 आंकड़ों को देखते हुए उन्हें अपने स्क्वाड में भारी बोली लगाकर शामिल कर सकती हैं। फिन एलन ने 161 टी20 मैचों की 159 पारियों में 4415 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 28.85 की औसत और 173.81 से गेंदबाजों की कुटाई की है। उनका बेस्ट स्कोर 151 है। उन्होंने 4 शतक और 29 अर्धशतक जड़े हैं।
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)
16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) में जिस खिलाड़ी पर पैसों की बारिश हो सकती है उसमें अगला नाम रवि बिश्नोई का है। भारत के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई लास्ट आईपीएल सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा है। मगर इस आईपीएल सीजन वह किसी अन्य टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।
LSG की फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है और जिस तरह के वह स्पिनर हैं और उनका रिकॉर्ड है उसे ध्यान में रखते हुए कई टीमें इंडियन कंडीशंस में स्पिन फ्रेंडली ट्रैक्स का फायदा उठाने के लिए उन्हें भारी कीमत में अपनी स्क्वाड का हिस्सा बना सकती हैं। रवि बिश्नोई 77 आईपीएल मैचों में 72 विकेट ले चुके हैं। वहीं ओवरऑल 159 टी20 मैचों में उनके नाम 185 विकेट दर्ज हैं।