दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने क्रिकेट के संन्यास के बाद कमेंट्री करने का फैसला किया है और अब ये बतौर कमेंटेटर अपना जलवा बिखेर रहे हैं। गिलक्रिस्ट बेहद ही सादगी के साथ समकालीन क्रिकेट के ऊपर प्रतिक्रिया देते हैं और लोग इंतजार करते हैं कि, ये कब अपनी किसी घटना के ऊपर प्रतिक्रिया देंगे।
हाल ही में इनसे जब बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो इन्होंने एक भारतीय खिलाड़ी की तुलना “सर डॉन ब्रैडमैन” से
कर दी। एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) के इस बयान के बारे में जानकार लोग इनसे पूछ रहे हैं कि, आखिरकार इन्होंने इस खिलाड़ी को सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से भी ऊपर कैसे रख दिया।
Adam Gilchrist ने इस खिलाड़ी को बताया डॉन ब्रैडमैन
Not Sachin-Kohli but Adam Gilchrist called this Indian player as best as Don Bradman
क्रिकबज के पैनल में एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) स्पेशलिस्ट की भूमिका में नजर आते हैं और हाल ही में जब इनसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के बारे में पूछा गया तो इन्होंने दिल खोलकर बुमराह की तारीफ की है। इन्होंने कहा कि, “मौजूदा समय में वो दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। उसकी वही काबिलियत है जो सर डॉन ब्रैडमैन की थी।” इन्होंने कहा कि, जसप्रीत बुमराह इस समय तबाही का दूसरा नाम है और इसके आगे कोई भी खिलाड़ी टिक नहीं पाता है।
Adam Gilchrist feels that Jasprit Bumrah is the Don Bradman of bowling following Mumbai Indians superstar’s sizzling spell against Rajasthan Royals in their IPL 2025 clash.
बुमराह के बारे में बात करते हुए एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने कहा कि, जसप्रीत बुमराह दुनिया का इकलौता ऐसा गेंदबाज है जो कंडीशन का मोहताज नहीं है। वो हर एक कंडीशन में विपक्षी खिलाड़ियों के ऊपर काल बनकर टूटता है और उसकी यही काबिलियत उसे बाकी गेंदबाजों से पूरी तरह से अलग बनाती है। हमने अभी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उसके कहर को करीब से देखा है और हर एक कंगारू बल्लेबाज उसका सामना करने से पहले एक बार जरूर सोचता था।
आईपीएल में कहर बरपा रहे हैं बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में अपनी गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस के लिए कहर ढा रहे हैं। इस सत्र में खेलते हुए इन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में गेंदबाजी के दौरान 6.96 की बेहद ही शानदार इकॉनमी रेट से कुल 11 विकेट अपने नाम किए हैं। ये जिस हिसाब से गेंदबाजी कर रहे हैं उसे देखकर कहा जा रहा है कि, मुंबई इंडियंस का छठा खिताब अब ज्यादा दूर नहीं है।