Brett Lee: भारतीय खिलाड़ियों का बोल बाला केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हैं। भारतीय क्रिकेटर्स के फैंस केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हैं। देश-दुनिया के स्टार खिलाड़ी भी भारतीय क्रिकेटर्स के जबरदस्त फैन हैं।
दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रेट ली (Brett Lee) भी इस भारतीय क्रिकेटर के जबरा फैन हैं। उन्होंने अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में बात की लेकिन उन्होंने क्रिकेट भगवान सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को अपना पसंदीदा खिलाड़ी नहीं बताया है बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज को अपना फेवरेट खिलाड़ी बताया है। तो आईए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के पेस किंग ब्रेट ली (Brett Lee) किस बल्लेबाज के हैं जबरा फैन-
इस भारतीय बल्लेबाज के फैन हैं Brett Lee
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेस किंग ब्रेट ली (Brett Lee) ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी गेंदबाजी का खौफ पूरी दुनिया भर के बल्लेबाजों में होता था। उन्होंने दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों को अपनी पेस का शिकार बनाया है। लेकिन क्या ब्रेट ली का भी कोई फेवरेट बल्लेबाज है यह एक सवाल है। इस बात का खुलासा अब हो गया है।
ब्रेट ली (Brett Lee) ने अपने पसंदीदा भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताया। जिसमें उन्होंन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को अपना फेवरेट बल्लेबाज नहीं बल्कि रनमशीन विराट कोहली (Virat Kohli) को अपना फेवरेट भारतीय बल्लेबाज बताया है। उन्होंने कहा कि कहा कि विराट कोहली उनके फेवरेट भारतीय खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान का हुआ अधिकारिक ऐलान, DC और RCB के खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
पहले भी बताया विराट को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
बता दें यह पहली बार नहीं जब ब्रेट ली ने विराट कोहली की तारीफ की हो या उन्हें अपना फेवरेट खिलाड़ी बताया हो। इसससे पहले भी उन्होंने विराट को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। ब्रेट ली ने साल 2022 में भी कहा था कि विराट कोहली इस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा था कि वह न सिर्फ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथिलीट हैं।
कुछ ऐसा रहा Brett Lee का क्रिकेट करियर
अगर ब्रेट ली के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो वह बेहद शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई महत्वपूर्ण स्पेल खेले हैं। उन्होंने 76 टेस्ट मैच की 150 पारी में कुल 310 विकेट लिए हैं, जिसमें उन्होंने 17 बार फोर विकेट हॉल और 10 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं। साथ ही उन्होंने 90 टेस्ट पारियों में बल्लेबाजी कर 1451 रन भी बनाए थे।
वहीं वनडे में उन्होंने 221 मैच खेले हैं जिनमे उन्होंने 380 विकेट और 110 पारियों में 1176 रन भी बनाए। इसके अलावा उन्होंने 25 टी20 मैच में 28 विकेट और 101 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: ICC की कुर्सी पर बैठे-बैठे Jay Shah ने पाकिस्तान का तबाह किया क्रिकेट, विदेशी क्रिकेट अधिकारी ने किया दावा!