Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान और UAE में होने वाला है. पाकिस्तान और UAE में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब BCCI ने भी रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर दिया है.

जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई खिलाड़ियों के चयन न होने पर तरह- तरह के सवाल उठाए जा रहे है. कुछ क्रिकेट समर्थक संजू सैमसन, कुछ करुण नायर तो कुछ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के चयन न होने पर सवाल खड़े कर रहे है लेकिन हम आपको एक ऐसे गेंदबाज के टीम स्क्वॉड में चयन न होने की बात कर रहे है जो सबसे अधिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के टीम स्क्वॉड में जगह डिज़र्व करते थे.

वरुण चक्रवर्थी ने विजय हजारे में किया था कमाल

Champions Trophy 2025

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के इस संस्करण में कर्नाटका की टीम ने फाइनल मुकाबले में विधर्ब को मात देकर अपने इतिहास का पांचवा विजय हजारे का खिताब अपने नाम किया. वहीं दूसरी तरफ इस टूर्नामेंट में तमिलनाडु से खेलते हुए भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्थी (Varun Chakravarthy) ने भी कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 6 मैचों में 18 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने 2 मुकाबले में 5-5 विकेट भी झटके वही पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने महज 12 की औसतन से गेंदबाजी की.

वरुण की जगह कुलदीप के साथ गई BCCI

BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए जिस टीम स्क्वॉड का चयन किया है उसमें सेलेक्शन कमेटी ने स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को चुना है लेकिन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की बात करें तो बीते 2 महीने से उन्होंने कोई मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में सेलेक्शन कमेटी चोट से वापसी कर रहे कुलदीप की जगह पर वरुण चक्रवर्थी के साथ जाने का फैसला कर सकती थी.

इंग्लैंड टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे वरुण चक्रवर्थी

वरूण चक्रवर्थी (Varun Chakravarthy) का सेलेक्शन कमेटी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के बाद से वरुण चक्रवर्थी ने टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. जिस कारण से वरूण इस समय निरंतर टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे है.

यह भी पढ़े: सिर्फ पानी पिलाने के लिए इस खिलाड़ी को दुबई लेकर जा रहे रोहित शर्मा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं देंगे एक भी मौका