Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

सिराज-शमी-अर्शदीप नहीं इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ये गेंदबाज बनेगा बुमराह का जोड़ीदार, IPL में लगाई हुई है आग

Not Siraj-Shami-Arshdeep, this bowler will be Bumrah's partner in the England Test Series, he is on fire in the IPL

India vs England Test Series: इंडियन क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में पहली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी और इसमें जसप्रीत बुमराह (Japsrit Bumrah) भी खेलते दिखाई देंगे। हालांकि इस सीरीज में बुमराह का जोड़ीदार मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी या अर्शदीप सिंह नहीं बल्कि एक दूसरा गेंदबाज हो सकता है।

तो आइए उस गेंदबाज के बारे में जानते हैं, जो इन दिनों आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा रहा है रो कुछ दिनों बाद बुमराह के साथ मिलकर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में तहलका मचाएगा।

20 जून से खेली जाएगी England Test Series

India vs England Test Series

भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह का जोड़ीदार कौन होगा के बारे में जानने से पहले एक बार ये जान लीजिए कि यह टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा। वहीं इसका लास्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर होगा।

ये गेंदबाज बन सकता है जसप्रीत बुमराह का जोड़ीदार

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में जो गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ दूसरे एंड से गेंदबाजी करता दिखाई दे सकता है वह कोई और नहीं बल्कि प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) हैं। मालूम हो कि प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं और इस समय उनका प्रदर्शन टॉप नॉच है। इसी वजह से बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए इंडियन टेस्ट टीम में जगह दे सकती है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 में नाम-दौलत-शोहरत मिलते ही बदले Vaibhav Suryavanshi के तेवर, अब दूसरी टीम से खेलने का बनाया मन

आईपीएल 2025 में कहर बरफा रहे हैं प्रसिद्ध कृष्णा

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में अब तक प्रसिद्ध कृष्णा ने कुल 10 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने सबसे अधिक 19 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 41 रन देकर 4 विकेट रहा है। इस बीच उनकी इकोनॉमी भी काफी बेहतरीन रही है। उन्होंने इस सीजन महज 7.48 की इकोनॉमी से रन दिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 12.3 और औसत 15.36 का रहा है। आईपीएल से पहले अपने अंतिम टेस्ट में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था बेहतरीन प्रदर्शन

प्रसिद्ध कृष्णा आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते दिखाई दिए थे। उस दौरान उन्होंने 2 पारियों में कुल 6 विकेट लिए थे। उन्होंने दोनों इनिंग्स में 3-3 विकेट चटकाया था। इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड टीम चयन के दौरान फैसले लेगी।

मई में ही हो सकता है स्क्वॉड का ऐलान

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान इसी महीने कर सकती है। अब तक की तमाम जानकारी के अनुसार बीसीसीआई मई के अंतिम सप्ताह में टीम का ऐलान कर सकती है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई इंडियन टीम में कई अनुभवी और युवाओं को भी मौका दे सकती है।

यह भी पढ़ें: हार्दिक-रहाणे-पुजारा फिर बाहर, शमी-करुण की एंट्री, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ऐसा भारत का दल

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!