एशियन गेम्स 2026(Asian Games 2026) जापान के आइची प्रान्त और नागोया शहर में 19 सितंबर से 4 अक्टूबर 2026 तक आयोजित किए जाएंगे। नागोया शहर इन खेलों का केंद्र होगा। यह तीसरी बार होगा जब जापान एशियाई खेलों की मेजबानी करेगा, इससे पहले टोक्यो (1958) और हिरोशिमा (1994) में इनका आयोजन हो चुका है। कोविड-19 महामारी के कारण 2022 में हांग्जो, चीन में आयोजित हुए खेलों के बाद, यह आयोजन अपने पारंपरिक 4-वर्षीय चक्र पर वापस आएगा। एशियन गेम्स 2026
(Asian Games 2026) के लिए सेलेक्टर्स कुछ दिनों बाद से खिलाड़ियों का चयन करेंगे।
ऐची-नागोया एशियन गेम्स 2026(Asian Games 2026) के लिए क्रिकेट को बरकरार रखा गया है। यह फैसला एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) ने सोमवार (28 अप्रैल) को AINAGOC बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 41वीं बैठक में लिया। इस फैसले के बाद सेलेकटर्स खिलाड़ियों के चयन की तैयारियों में कुछ दिन बाद से जुटेंगे। ऐसी संभावना है कि सूर्या-गिल को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिलेगी।
क्रिकेट मैच टी20 प्रारूप में ऐची प्रांत में खेले जाएंगे

क्रिकेट मैच टी20 प्रारूप में ऐची प्रांत में खेले जाएंगे। हालांकि अभी स्थलों पर फैसला किया जाना बाकी है। ओसीए ने कहा, ‘‘क्रिकेट का आयोजन स्थल ऐची प्रांत में होगा, लेकिन सही स्थान अभी तय नहीं किया गया है। इसमें लोगों की दिलचस्पी सिर्फ दक्षिण एशिया में क्रिकेट की लोकप्रियता के कारण नहीं होगी बल्कि इसलिए भी होगी क्योंकि टी-20 प्रारूप को 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाएगा। ’’
वैभव-प्रियांश को मिलेगा मौका
IPL 2025 में अपनी धमाकेदार पारी से सभी को प्रभावित करने वाले वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य को एशियन गेम्स 2026(Asian Games 2026) में मौका मिलने की संभावना है। वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में अपनी शतकीय पारी से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में ये संभावना है कि उन्हें एशियन गेम्स 2026 में टीम में शामिल किया जाए।
वहीं प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 25 मार्च 2025 को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया और 23 गेंदों में 47 रन बनाए। 8 अप्रैल 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ उन्होंने मात्र 39 गेंदों में शतक जड़ा, जो आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है। वह आईपीएल में शतक बनाने वाले आठवें अनकैप्ड खिलाड़ी बने। भारतीयों में, वह युसूफ पठान (37 गेंद) के बाद दूसरे सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनकी धमाकेदार पारी को देखते हुए उन्हें भी एशियन गेम्स 2026(Asian Games 2026)में मौका मिल सकता है।
Asian Games 2026 में इन 15 खिलाड़ियों को मौका देगी BCCI
वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, मौहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, केएल राहुल, विग्नेश पुथुर, यशस्वी जायवास, वरुण चक्रवर्ती, आयुष म्हात्रे, साई सुदर्शन, युजवेंद्र चहल, हर्षित राणा, शेख राशिद
डिस्क्लेमर: यह लेखक की निजी राय, अभी तक बीसीसीआई ने टीम की घोषणा नहीं की है।
ये भी पढ़ें: GT vs SRH, Dream11 Prediction in hindi: ये हैं इस मैच 11 बेस्ट खिलाड़ी, इन्हें नहीं चुनोगे तो नहीं जीत पाओगे 3 करोड़ रूपये