Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशियन गेम्स 2026 के लिए सूर्या-गिल नहीं, इस बार इन 15 खिलाड़ियों को भेजेगी BCCI, वैभव-प्रियांश भी शामिल

Asian Games 2026

एशियन गेम्स 2026(Asian Games 2026) जापान के आइची प्रान्त और नागोया शहर में 19 सितंबर से 4 अक्टूबर 2026 तक आयोजित किए जाएंगे। नागोया शहर इन खेलों का केंद्र होगा। यह तीसरी बार होगा जब जापान एशियाई खेलों की मेजबानी करेगा, इससे पहले टोक्यो (1958) और हिरोशिमा (1994) में इनका आयोजन हो चुका है। कोविड-19 महामारी के कारण 2022 में हांग्जो, चीन में आयोजित हुए खेलों के बाद, यह आयोजन अपने पारंपरिक 4-वर्षीय चक्र पर वापस आएगा। एशियन गेम्स 2026

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!