Not Team India but the women batsmen of this country did amazing charisma, scored 427 runs in 20 overs.

टीम इंडिया (Team India): भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। जिसके चलते हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी अभी क्रिकेट में एक बेहद ही मजबूत टीम मानी जाती है। विमेंस क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) का दबदबा माना जाता है। क्योंकि, टीम इंडिया ने कई दिग्गज महिला खिलाड़ी क्रिकेट को दिए हैं।

अभी हाल ही में वेस्टइंडीज महिला टीम के साथ खेले गए वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से शानदार जीत हासिल की है। हालांकि, आज हम महिला क्रिकेट में एक ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करेंगे। जिसमें टीम इंडिया (Team India) का नाम नहीं है। बल्कि एक ऐसे देश का नाम है। जिसने अभी क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा है।

Team India के नाम नहीं है यह रिकॉर्ड!

6,6,6,6,6,4,4,4,4.... टीम इंडिया नहीं इस देश की महिला बल्लेबाजों ने कर डाला गजब करिश्मा, 20 ओवर में बना डाला 427 रन का स्कोर 1

बता दें कि, टी20 क्रिकेट में महिला क्रिकेट टीम भी काफी आगे हैं। जिसके चलते सभी फैंस को एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिलते हैं। हालांकि, टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के नाम सबसे बड़ा स्कोर नहीं है।

महिला क्रिकेट में साल 2023 में अर्जेंटीना टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था और 20 ओवर में 427 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया था। अर्जेंटीना ने यह कारनामा चिली महिला टीम के खिलाफ किया था। अर्जेंटीना टीम ने इस मुकाबले में 364 रनों से जीत भी हासिल की थी। चिली महिला

2 बल्लेबाजों ने जड़ा था शतक

साल 2023 में अर्जेनटीना और चिली महिला के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्जेंटीना ने 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाए थी। अर्जेंटीना महिला टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज लूसिया टेलर ने तूफानी बल्लेबाजी की थी और महज 84 गेंदों में 27 चौके की मदद से 169 रनों की पारी खेली थी।

जबकि इसके अलावा अल्बर्टिना गैलन ने भी शतक लगाया था और उन्होंने 84 गेंदों में 145 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वहीं, नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आई मारिया कैस्टिनिरास ने 16 गेंदों में 7 चौके की मदद से 40 रन बनाने में सफल रहीं। वहीं, 428 रनों के जवाब में चिली महिला टीम 63 रनों पर ही सिमट गई।

Also Read: सिडनी टेस्ट में भारतीय फैंस को पड़ सकता हैं रोना, रोहित शर्मा के साथ 100 शतक बनाने वाला खिलाड़ी भी कर सकता संन्यास का ऐलान