Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया नहीं, क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी पहनेगी ये टीम, सोने से हुई है डिजाइन, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

Not Team India, this team will wear the most expensive jersey in the history of cricket, the design is made of gold, you will be shocked to hear the price

Team India: आपने क्रिकेट की दुनिया में आपने चमचमाती ट्रॉफियां, लक्जरी बायो-बबल, हाईटेक स्टेडियम और करोड़ों की नीलामी देखी होगी, लेकिन अब क्रिकेट ने एक और नया मुकाम छू लिया है। भारतीय टीम नहीं, बल्कि ये चैंपियन टीम अब क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी पहनने वाली है, जो पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। क्या है पूरा मामला आगे लेख में पढ़िए। 

सोने से बनी है क्रिकेट की पहली गोल्डन जर्सी

टीम इंडिया नहीं, क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी पहनेगी ये टीम, सोने से हुई है डिजाइन, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश 1दरअसल, वेस्टइंडीज चैंपियंस टीम ने जिस जर्सी को लॉन्च किया है, उसे दुबई के लोरेंज ग्रुप ने चैनल 2 ग्रुप के सहयोग से खासतौर पर डिजाइन किया है। बता दे यह जर्सी 18 कैरेट शुद्ध सोने से बनाई गई है और इसे तीन अलग-अलग वज़न श्रेणियों में पेश किया गया है – 30 ग्राम, 20 ग्राम और 10 ग्राम के वेरिएंट में। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गोल्डन जर्सी की कीमत करीब 3 लाख रुपये तक बताई जा रही है। बता दे इसे क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे महंगी जर्सी माना जा रहा है।

Also Read: 2 दिग्गजों के बाद अब ये 5 और स्टार्स लेने वाले हैं संन्यास, एक नाम कप्तान का भी

ब्रावो, गेल और पोलार्ड ने की भव्य लॉन्चिंग

साथ ही इस ऐतिहासिक और शाही जर्सी का अनावरण वेस्टइंडीज क्रिकेट के तीन दिग्गज सितारों – ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल और कायरन पोलार्ड ने मिलकर किया। बता दे यह जर्सी न सिर्फ वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट के लिए एक ब्रांडिंग स्टेटमेंट है, बल्कि वेस्टइंडीज क्रिकेट की ऐतिहासिक विरासत और उनकी अगली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा भी है।

साथ ही इस जर्सी को वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर्स जैसे कि सर क्लाइव लॉयड, विव रिचर्ड्स और ब्रायन लारा को श्रद्धांजलि देने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा  मॉडर्न दिग्गज खिलाड़ियों जैसे कि गेल, ब्रावो और पोलार्ड के सम्मान में भी यह स्पेशल यूनिफॉर्म पेश की गई है।

कब और कहां पहनी जाएगी ये जर्सी?

बता दे यह ऐतिहासिक जर्सी वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लिजेंड्स टूर्नामेंट में पहनी जाएगी, जिसकी शुरुआत 18 जुलाई से हो रही है और इसका फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा। याद दिला दे टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज चैंपियंस के अलावा इंडिया चैंपियंस, ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस की टीमें हिस्सा लेंगी।

बता दे वेस्टइंडीज चैंपियंस अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ करेगी, और टीम की कमान संभालेंगे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल। वहीं यह मुकाबला न सिर्फ दिग्गजों की भिड़ंत होगा, बल्कि उस सुनहरी जर्सी की भी पहली झलक दर्शकों को देखने को मिलेगी।

टूर्नामेंट में दिखेंगे ये दिग्गज

बता दे इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के रिटायर्ड क्रिकेट लीजेंड्स हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भारत के सुरेश रैना, युवराज सिंह, इंग्लैंड के ओएन मॉर्गन, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज शामिल हैं। लिहाज़ा यह टूर्नामेंट केवल क्रिकेट का जश्न नहीं, बल्कि नॉस्टैल्जिया और ग्लैमर का अनोखा संगम बनने जा रहा है।

Also Read: गिल की इस एक अड़ियल जिद्द की वजह से जीते-जीते टेस्ट मैच हार रही टीम इंडिया, कप्तान को छोड़नी होगी ये आदत

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!