Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

उमरान या मयंक नहीं, बल्कि ये गेंदबाज तोड़ेगा अख्तर के 161.3 km/h का रिकॉर्ड, बस कर रहा टीम इंडिया में एक मौके का इंतजार

Not Umran or Mayank, but this bowler will break Akhtar's record of 161.3 km/h, just waiting for a chance in Team India

Team India – दरअसल, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 भुलाये नहीं भुला जा रहा है। बता दे इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी के मोर्चे पर जहां रियान पराग ने धमाल मचाया, वहीं गेंदबाजी में एक तेज रफ्तार सितारा सबका ध्यान खींच रहा है। और यह कोई उमरान मलिक या मयंक यादव नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश का पेसर खिलाडी है, जो अपनी गति से क्रिकेट जगत में हलचल मचा रहा है।

और तो और सबको उम्मीद है कि एक दिन ये शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ टीम इंडिया (Team India) में जल्दी ही एंट्री लेगा। तो आखिर कौन है ये खिलाड़ी आइये जानते है। 

तूफ़ान का नाम है कार्तिक त्यागी 

उमरान या मयंक नहीं, बल्कि ये गेंदबाज तोड़ेगा अख्तर के 161.3 km/h का रिकॉर्ड, बस कर रहा टीम इंडिया में एक मौके का इंतजार 1हम जी तूफ़ान की बात कर रहे है उसका नाम है कार्तिक त्यागी। कार्तिक त्यागी, जिन्होंने आईपीएल (IPL) में पहले राजस्थान रॉयल्स और फिर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला, और अब घरेलू क्रिकेट में लगभग शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर पहुंच गए हैं। बता दे मोहाली के इंदरजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ मैच में उन्होंने 161 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर सनसनी मचा दी थी ।

Also Read – इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान, रोहित की कप्तानी में ये 16 खिलाड़ी भरेंगे लंदन की उड़ान

शोएब अख्तर के रिकॉर्ड से सिर्फ 0.3 km/h दूर

वहीं याद दिला दे दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब अख्तर के नाम है, जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी/घंटे (100.2 mph) की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। ऐसे में कार्तिक त्यागी की 161 किमी/घंटे की गेंद इस आंकड़े से सिर्फ 0.3 km/h कम रही। बता दे यह गेंद उन्होंने तब डाली जब पीयूष चावला बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंद सीधा उनके हेलमेट पर लगी, जिसके बाद डॉक्टर को मैदान में आना पड़ा था।

दुनियाभर के दिग्गजों से तेज

इसके अलावा इस प्रदर्शन के साथ ही कार्तिक त्यागी ने दुनिया के कई नामी पेसरों — जेफ थॉम्सन, शेन बॉन्ड, मिचेल स्टार्क, मिचेल जॉन्सन, एंडी रॉबर्ट्स को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही उनकी यह रफ्तार इस बात का सबूत है कि अगर मौका मिला, तो वह टीम इंडिया (Team India) के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कहर बरपा सकते हैं।

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल सफर

साथ ही बता दे कार्तिक त्यागी ने इस सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में 5 मैचों में चार विकेट अपने नाम दर्ज़ किये हैं। आईपीएल (IPL) में उनका सफर भी यादगार रहा है —

  • 2020-21 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले, 1.30 करोड़ में खरीदे गए।
  • 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ में शामिल किया।
  • याद दिला दे राजस्थान के लिए एक सीजन में आखिरी ओवर में मैच डिफेंड करने की उनकी कला ने उन्हें अचानक सुर्खियों में ला दिया था।

टीम इंडिया में मौके का इंतजार

इसके अलावा कार्तिक त्यागी की सबसे बड़ी ताकत उनकी निरंतर तेज गेंदबाजी है। बता दे लगातार 150+ km/h की स्पीड से गेंद डालने वाले भारतीय गेंदबाज कम ही देखने को मिले हैं। और ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि उमरान मलिक और मयंक यादव के बीच अब एक और दावेदार खड़ा हो गया है, जो सही मौके पर शोएब अख्तर का 161.3 km/h का रिकॉर्ड तोड़ सकता है।

ऐसे में अगर चयनकर्ताओं ने उन्हें जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया, तो यह पेसर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा सकता है।

Also Read – ऑक्शन से पहले CSK में होगा बड़ा बदलाव, 10 खिलाड़ियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता


FAQs

कार्तिक त्यागी की सबसे तेज गेंद की रफ्तार कितनी है?
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में उन्होंने 161 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डाली।
दुनिया का सबसे तेज गेंदबाजी रिकॉर्ड किसके नाम है?
पाकिस्तान के शोएब अख्तर के नाम, जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में 161.3 किमी/घंटे की गेंद फेंकी थी।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!