Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वैभव सूर्यवंशी या आयुष महात्रे नहीं बल्कि ये युवा जीत रहा इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोक चूका 323 रन

Not Vaibhav Suryavanshi or Ayush Mahatre but this young man is winning the Emerging Player Award, he has scored 323 runs at a strike rate of 200

Emerging Player Award: आईपीएल 2025 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से अलग पहचान बनायीं है. उन्होंने इस सीजन दिखा दिया है कि उनके अंदर भी काफी प्रतिभा है और अगर मौका मिलता है तो वो भविष्य में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते है.

आईपीएल में युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए बीसीसीआई इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड ( Emerging Player Award) देती है ताकि नयी प्रतिभाओ को तराशा जा सकें. इस बार के आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वो इस अवार्ड को नहीं जीत सकते है बल्कि ये खिलाड़ी इस बार इमर्जिंग प्लेयर का ख़िताब अपने नाम करेगा.

 Emerging Player Award बनने के लिए योग्यता

वैभव सूर्यवंशी या आयुष महात्रे नहीं बल्कि ये युवा जीत रहा इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोक चूका 323 रन 1

*खिलाड़ी का जन्म 1 अप्रैल 1999 के बाद हुआ हों.

*इमर्जिंग प्लेयर का ख़िताब जीतने के लिए उस खिलाड़ी को 5 या उससे कम टेस्ट मैच या 20 या उससे कम वनडे मैच खेले होने चाहिए.

*उस खिलाड़ी को सीजन की शुरुआत से पहले 25 या उससे कम आईपीएल मैच खेलने होने चाहिए.

*उस खिलाड़ी ने पहले कभी इस अवार्ड को नहीं जीता हो।

*विजेता का चयन www.iplt20.com पर सार्वजनिक वोट और टेलीविजन कमेंटेटरों की पसंद के संयोजन से किया जाएगा।

ये खिलाड़ी जीत सकते हैं इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड

प्रियांश आर्या- पंजाब किंग्स ने इस बार दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी प्रियांश आर्या को ऑक्शन में लिए था. प्रियांश ने घरेलू क्रिकेट के साथ साथ दिल्ली प्रीमियर लीग में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कीर्तिमान रचा था.

प्रियांश ने इस सीजन की शुरुआत भी काफी अच्छी की थी और उन्होंने सबको अपने टैलेंट की झलक दी थी. लेकिन चेन्नई के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने शतक जड़कर बता दिया था कि उन्हें वन मैच वंडर न समझा जाए. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और लगातार रन बना रहे है और अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद कर रहे है. प्रियांश लगभग हर मैच में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे है.

प्रियांश ने इस सीजन अभी तक आईपीएल में 9 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 35.88 की औसत और 200 के स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है.

प्रियांश जिस तरीके से प्रदर्शन कर रहे है उसके चलते वो अभी इमर्जिंग प्लेयर का अवार्ड जीतने के नंबर एक कन्टेंडर है. उन्होंने इस सीजन अपने प्रदर्शन से ये भी साबित कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट में कितना ज्यादा डेप्थ है.

Matches- 9

Innings- 9

Average- 35.38

Strike Rate- 200

Runs- 323

आयुष म्हात्रे- चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के चलते उन्होंने आयुष म्हात्रे को बीच सीजन अपनी टीम से जोड़ा था. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चोटिल हो गए थे जिसके बाद वो अब बाहर हो गए है. चेन्नई ने 17 साल के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को ट्रायल के लिए बुलाया था जहाँ उन्होंने सभी को काफी इम्प्रेस किया था और उसके बाद चेन्नई ने उन्हें टीम में शामिल कर लिया था. आयुष ने इसके पहले मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में एबट कर लिया था और उसमें अच्छा प्रदर्शन भी किया था लेकिन वो अनसोल्ड हो गए थे, लेकिन अब उनकी किस्मत पलट गयी है.

आयुष ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेब्यू किया था जहाँ उन्होंने पहले ही मैच में अपने टैलेंट की झलक दी थी. उन्होंने उस मैच में बोल्ट, चाहर और बुमराह जैसे गेंदबाजों के खिलाफ छोटी लेकिन शानदार पारी खेली थी. आयुष ने उस मैच में 15 गेंद में 32 रन बनाये थे.

आयुष की ये पारी इसलिए भी ख़ास थी क्योंकि वो अपनी जगह ओपनिंग की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर रहे थे. अगले मैच में भी उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी उन्होंने 19 गेंद में 30 रन बनाये थे. आयुष ने अभी तक खेले 2 मैचों में 31 की औसत और 182.35 के स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाये है.

आयुष इस अवार्ड की लिस्ट में इसलिए भी नहीं हैं क्योंकि उनके मैच ही अभी 2 हुए है और उन्होंने कोई बहुत शानदार पारी नहीं खेली है इसलिए वो इस अवार्ड के लिए अभी दौड़ में नहीं है.

Matches- 2

Innings- 2

Average- 31

Strike Rate- 182.35

Runs- 62

वैभव सूर्यवंशी- आईपीएल के सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने भी अपने पहले मैच में ही अपनी बेख़ौफ़ खेल का परिचय दिया था. उन्होंने अपने डेब्यू में पहली गेंद में ही छक्का मारकर खाता खोला था. उसके बाद भी वो वहीँ पर नहीं रुके थे और उन्होंने अपने टैलेंट की झलक दिखयी थी. वैभव ने उस मैच में 20 गेंदों में 34 रन बनाये थे. जबकि उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ 16 रनों की पारी खेली थी. वैभव ने अपने आईपीएल में 2 मैच खेलकर 25 की औसत और 156.25 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाये है.

वैभव भी इस अवार्ड की दौड़ में नहीं चल रहे है क्योंकि उन्होंने भी ज्यादा मैच नहीं खेले है और इसके चलते उनका सैंपल साइज़ भी छोटा है जिसके चलते वो इस साल ये अवार्ड नहीं जीत पाएंगे.

Matches- 2

Innings- 2

Average- 25

Strike Rate- 156.25

Runs- 50

Also Read: महज 3 घंटे में Virat Kohli ने Surya से छीना Orange Cap, तो Purple Cap में इस खिलाड़ी ने मारी बाजी, यहाँ देखें टॉप 50 लिस्ट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!