KL Rahul : टीम इंडिया को आईपीएल खत्म हों के बाद इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम में कई अहम खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. वहीं इस दौरे पर दो खिलाड़ियों को लेकर खूब चर्चा चल रही है. ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडियन विकेटकीपर बल्लेबाज है. दरअसल हम बात कर रहे ऋषभ पंत और केएल राहुल की.
ये दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के अहम हिस्सा हैं. लेकिन इंग्लैंड दौरे पर किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा इसको लेकर चर्चा चल रही है. एक और जहां इस दौरे पर ऋषभ पंत का नाम सामने आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल की भी खूब चर्चा चल रही है. आइए आपको इस लेख में तीन ऐसे कारण बताते हैं जहां राहुल की वजह से पंत का पत्ता कट सकता है.
IPL में ऋषभ का खराब प्रदर्शन
दुनिया की सबसे बड़ी लीग में ऋषभ पंत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. पंत ने इस सीजन बेहद खराब मुकाबला खेला है. वहीं पंत इस आईपीएल सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे लेकिन वैसा कमाल कर नहीं पाए. पंत ने 10 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 12.80 की औसत से महज़ 128 रन ही बनाए हैं.
वहीं राहुल का प्रदर्शन पंत से काफी अच्छा रहा है. राहुल ने 10 इनिंग में 47.62 की औसत से 381 रन बनाए हैं. ये साफ है कि राहुल का बल्ला चल रहा है.
किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी
केएल राहुल के साथ एक ये भी बेनिफिट है कि वो किसी भी नंबर पर आसानी से बल्लेबाजी कर लेते हैं. राहुल जरूरत पड़ने पर टीम के लिए ओपन भी कर सकते हैं तो वहीं जरूरत पड़ने पर वो नीचे भी आ सकते हैं. आईपीएल में भी हमने देखा कि राहुल ने ओपन कर कई शानदार पारियां खेली. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में नीचे आकर भी उन्होंने अच्छे मुकाबले खेले थे. ऐसे में सिलेक्टर राहुल की तरफ जल्दी जाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: करुण, सुदर्शन, अय्यर के साथ 2 घातक ऑलराउंडर्स को मौका, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी होगी भारत की 17 सदस्यीय टीम
स्पिन के खिलाफ फंसते हैं पंत
वहीं अगर पंत की बात करे तो ऋषभ पंत स्पिन गेंदबाज के खिलाफ थोड़ा फंस जाते हैं, वो शुरू से ही बल्ला चलने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस चक्कर में वो बुरी तरह फंस जाते हैं. लेकिन राहुल के साथ ऐसा नहीं है. राहुल के अंदर स्टेबिलिटी है. वो टिक कर पारी को आगे बढ़ा देते हैं. और टीम को मजबूती देते हैं. पंत स्पिन गेंदबाजों को उस तरह से नहीं खेल पाते जैसा टेस्ट में चाहिए होता है, ये हमने पहले भी देखा है. लेकिन राहुल आसानी से पिन के खिलाफ बल्लेबाजी कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान में छिड़ी बड़ी जंग, बीच में बंद होने जा रहा है आईपीएल 2025!