Yuzvendra Chahal

Chahal: भारतीय के मस्त मौला खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आज कल तकलीफों की अंधे गलियों में अकेले चलते प्रतीत हो रहे हैं। टीम इंडिया के स्टार स्पिन के जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है।

उनकी प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ दोनों में ही परेशानी चल रही है। चहल एक तो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है और वहीं दूसरी और उनके और उनकी पत्नी धनुश्री के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबरे आ रही हैं बहुत जल्द युजवेंद्र चहल और धनुश्री वर्मा अलग होने का फैसला ले सकते हैं।

चहल ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक स्टोरी की शेयर

हमेशा हसने और हसाने वाले युजवेंद्र चहल आज कल अपने इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक स्टोरी शेयर कर रहे हैं। जब इंसान को अकेला महसूस होता है तो वह किसी से बात करने के बजाय कुछ कोटेशन या शायरी के माध्यम से उसे बयां करता है। ऐसा ही कुछ चहल ने भी किया उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की जिस कारण दंपत्ति का रिश्ता चर्चा का विषय बना हुआ है।

चहल की स्टोरी को देखकर साफ समझा जा सकता है कि वह किसी परेशानी से गुजर रहे हैं जो वह किसी के साथ शेयर नहीं कर रहे  हैं। आम तौर पर चहल ऐसा नहीं करते हैं वह बहुत ही मस्तमौला इंसान हैं उन्हें अकसर मस्ती मजाक करते ही देखा गया है।ॉ

एनिवर्सरी पर भी नहीं किया पोस्ट

बता दें हाल ही में चहल और धनुश्री की शादी की वर्षगांठ 22 दिसंबर को बीती है लेकिन इस पर दोनों में से किसी ने भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया जबकि ऐसा नहीं होता था। इस बात से ही सोशल मीडिया पर इस बात की अटकलें और चलने लगी कि शायद दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

क्या किया चहल ने पोस्ट

युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें इंग्लिश की कुछ लाइनें लिखी हुई हैं जिसका मतलब है कि, “अगर कुछ आपके रास्त में आ रहा है तो उसे आने दो…. अगर कुछ जा रहा है तो उसे जाने दो….लेकिन जो प्यार और एनर्जी आपने लगाई है वो कभी व्यर्थ नहीं जाती उसका मोल होता है।”

यह भी पढ़ें: बुमराह-बोल्ट-दीपक की तिकड़ी को मौका, तो नीता अंबानी का फेवरेट बाहर, IPL 2025 में इस प्लेइंग 11 के साथ खेल सकती मुंबई इंडियंस