आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हार्दिक पांड्या को मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2024 से ही कप्तानी सौंप दी गई है। मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट ने पांच मर्तबा के विजेता कप्तान रोहित शर्मा को हटाते हुए उनकी जगह पर हार्दिक को कप्तानी सौंप दी थी।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जब से मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं तब से टीम का प्रदर्शन बेहद ही निचले स्तर का हो गया है। इसके साथ ही पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ हार्दिक का संबंध भी अब कुछ ठीक नहीं लग रहा है। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और उस वायरल वीडियो को ध्यान से देखने के बाद यही प्रतीत हो रहा है कि इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के बीच रिश्ते कुछ बेहतर नहीं है।
Hardik Pandya और रोहित शर्मा के बीच चल रहे हैं मतभेद!

मुंबई इंडियंस ने अपना हालिया मुकाबला हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला है। मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आठ विकेटों से शानदार जीत करते हुए इस सीजन की पहली जीत अपने नाम की है। कोलकाता को हराने के बाद जब मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ी एक दूसरे से मिल रहे थे तो रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या दूर-दूर तक करीब नहीं दिखाई दे रहे थे। इसके बाद से ही यह खबर आने लगी कि दोनों के बीच में संबंध अभी भी बेहतर नहीं है और दोनों दिग्गजों के बीच बोलचाल भी बंद है।
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 31, 2025
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें आईपीएल 2025 में खेले गए मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला की तो इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए 16.02 ओवरों में 116 के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी को समेट दिया।
इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन की अर्धशतकीय पारी की मदद से 12.5 ओवरों में ही 2 विकेटों के नुकसान पर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने भी बल्लेबाजी करते हुए 9 गेदों में 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है।
इसे भी पढ़ें – W,W,W,W..’ 23 साल के गेंदबाज के आगे मुंबई के कप्तान ने टेके घुटने, अपने ही गढ़ में मिली हार, 8 विकेट से जीत खुला MI का खाता