Posted inक्रिकेट न्यूज़

अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा, अगर सिर्फ ये एक गलती सुधार ले CSK, तो प्लेऑफ में जगह हो जाएगी पक्की

Nothing is wrong yet, if CSK corrects just this one mistake, then its place in the playoffs will be confirmed

CSK: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेनई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत काफी ख़राब हुई है. वो अपने शुरुआती 4 मुकाबलों में सिर्फ 1 मैच जीत पाए है जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अगर चेन्नई की टीम ऐसे ही प्रदर्शन करती रही तो वो जल्द ही प्लेऑफ की दौड़ से भी बाहर हो सकती है. वहीँ अगर उनको प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें ये गलती सुधारनी होगी ताकि वो क्वालीफाई कर सकें.

CSK के बल्लेबाजों के इंटेंट पर उठ रहे हैं सवाल

अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा, अगर सिर्फ ये एक गलती सुधार ले CSK, तो प्लेऑफ में जगह हो जाएगी पक्की 1

दरससल इस सीजन सीएसके (CSK) की बल्लेबाजी के ऊपर बहुत से सवाल उठाये जा रहे है कि वो उस दौरान कोई इंटेंट नहीं दिखा रहे है जिसके चलते टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. यहीं नहीं उनके बल्लेबाज इस समय फॉर्म में भी नहीं है जिसके चलते वो रन बनाये बिना आउट हो जा रहे है जिसकी वजह से नीचे के बल्लेबाजों के लिए बचे लक्ष्य का पीछा करना असंभव हो रहा है. ऐसे ही चलता रहा तो जल्द ही सीएसके को अपना बैग पैक करना पड़ सकता है.

कप्तान ऋतुराज को लेनी होगी जिम्मेदारी

अभी भी सीएसके (CSK) के पास समय है कि वो चीजे सही कर सकते है. सबसे पहले तो उनके खिलाड़ियों को इंटेंट दिखाना होगा। ताकि सामने ववाली टीम दबाव महसूस हो वरना वो सीएसके के शुरुआती कुछ विकेट लेने के बाद विपक्षी टीम मैच में बहुत आगे हो जाती है. इसकी शुरुआत कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को खुद करनी होगी. उन्हें बतौर लीडर सबसे पहले नंबर 3 की जगह पर ओपन करना चाहिए. उनकी और कॉन्वे की जोड़ी ने साल 2023 में सीएसके को ख़िताब जिताने में मदद की थी. इसलिए अभी भी इन दोनों को ओपनिंग करना चाहिए.

ऋतुराज और कॉन्वे बदल सकते हैं सीएसके का भविष्य

क्योंकि टी20 में बेस्ट बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा गेंदे खेलनी चाहिए जिससे वो ज्यादा इम्पैक्ट छोड़ सकें. सीएसके ने इसके पहले जितनी बार भी अच्छा किया है उसमें उनकी ओपनिंग जोड़ी का रोल बहुत अहम होता है. जिसके चलते वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहती है. इस बार भी अगर सीएसके की ओपनिंग जोड़ी फॉर्म में आ जाती है तो वो आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते है.

Also Read: CSK को खल रही इस विस्फोटक बल्लेबाज की कमी, प्लेइंग इलेवन में खेलगा तो चेन्नई नहीं हारेगी एक भी मैच 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!