ईशान किशन (Ishan Kishan): टीम इंडिया (Team India) को साल 2026 में सीरीज खेलनी है. इंडिया को इस दौरे में टेस्ट, वनडे और टी 20 सीरीज भी खेलनी है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है.
जिसके लिए अभी तारीखों का एलान नहीं किया गया है. हालाँकि अभी से ही सेलक्टर्स ने अभी से टीम चयन का काम शुरू कर दिया है. जिसके लिए पिछले कुछ समय से लगातार टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को टीम में चुना जा सकता है.
Ishan Kishan की हो सकती हैं वापसी
आपको बता दें, कि टीम मैनेजमेंट से झगडे के कारण टीम से भर चल रहे विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में चुना जा सकता है. ईशान की इसी साल की शुरुआत में टीम मैनेजमेंट से लड़ाई हो गई थी जिसके बाद वो साउथ अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़कर वापस भारत आ गए थे. हालाँकि उसके बाद बीसीसीआई ने उनको और श्रेयस अय्यर को घरेलू क्रिकेट न खेलने को लेकर सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था.
सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं कप्तानी
इस दौरे के लिए टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही कर सकते है. जबकि उप कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) की बड़े समय बाद टीम में वापसी हो सकती है. गिल ने इस साल टी 20 वर्ल्ड कप के बाद ज़िम्बाब्वे में हुई सीरीज खेली थी. जिसमें वो कप्तान भी थे, उसके बाद घरेलू टेस्ट सीजन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैचों को देखते हुए उन्हें टी 20 क्रिकेट में आराम दिया गया था. लेकिन अब इस सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह दी जा सकती है.
ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकता हैं मौका
वहीँ ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में मौका दिया जा सकता है. गायकवाड़ ने जितने भी मौके मिले है उनमे टी 20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें टेस्ट टीम और ईरानी ट्रॉफी में कप्तान बनाकर टीम में नहीं चुना जाता था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित टी 20 टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, शिवम् दुबे, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहममद सिराज