बीसीसीआई प्रेसिडेंट (BCCI President): जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद बीसीसीआई सचिव (BCCI सचिव) की कुर्सी खाली चल रही है. जिसके लिए कई दावेदार नजर आ रहे है लेकिन इस दिग्गज एडमिनिस्ट्रेटर का नाम सबसे आगे चल रहा है.
जय शाह ने बतौर बीसीसीआई सचिव रहते हुए कई सराहनीय काम किये है जिसको लेकर उनकी काफी तारीफ भी की जाती है. लेकिन अब बीसीसीआई की प्रेसिडेंट की कुर्सी पर उन्हीं की तरह काफी कठिन फैसले लेने वाला सुलझा हुआ व्यक्तित्व वाला एडमिनिस्ट्रेटर चाहिए जो आसानी से कठिन फैसले भी ले सकें.
बीसीसीआई सचिब बनने की रेस में सबसे आगे ये दिग्गज चल रहा है इन्होने एक भी मैच नहीं खेले है लेकिन इनके सचिव बनने की सम्भावनाये बहुत अधिक है.
आशीष शेलार बन सकते हैं BCCI President
आपको बता दें कि, बीसीसीआई सचिव के लिए आशीष शेलार का नाम सबसे आएगी चल रहा है. आशीष शेलार वर्तमान में महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य है. वो फिलहाल बांद्रा वेस्ट से बीजेपी के विधायक है.इसके साथ ही वो मुंबई बीजेपी इकाई के प्रेजिडेंट भी है. वो इसके पहले क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में काम कर चुके है.
2015 से बतौर क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर निभा रहे हैं भूमिका
अशिध शेलार को साल 2015 में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन में मेंबर के रूप में शामिल किया गया था जिसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने प्रेसिडेंट तक का सफर तय करा. उसके बाद उनको मुंबई डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन का अध्यक्ष बना दिया गया, जिसके अंतर्गत मुंबई के 350 फुटबॉल क्लब आते थे.
वो यहीं नहीं रुके और 12 जनवरी 2017 को उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का प्रेसिडेंट बना दिया गया. वो बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष भी है. और अब जय शाह के जाने के बाद वो बीसीसीआई के सचिव बन सकते है.
जय शाह के जाने के बाद बीसीसीआई को ऐसा सचिव चाहिए जो अच्छे से सब कुछ संभाल सकें और आशीष शेलार इस भूमिका के लिए बिलकुल सही व्यक्ति हो सकते है. उनको पहले भी एडमिनिस्ट्रेशन को लीड करने का अनुभव है जो उनको बीसीसीआई सचिव बनने के बाद काम आएगा.