India – आपको बता दे इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद इंडिया (India) की टेस्ट टीम अब अगले चैलेंज के लिए तैयार हो रही है। दरअसल, साल 2026 के जून महीने में अफगानिस्तान की टीम भारत (India) के दौरे पर एकमात्र टेस्ट मैच खेलने आएगी। लिहाज़ा यह मुकाबला इंडिया (India) में खेला जाएगा, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होगा।लेकिन अच्छी बात ये है कि, इंडिया (India) टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जो हालिया इंग्लैंड दौरे में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। तो कौन हो सकते है ये खिलाड़ी आइये जानते है।
करुण नायर ने खोया सुनहरा मौका
दरअसल, कभी तिहरे शतक के लिए चर्चा में आए करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर लंबे समय बाद मौका दिया गया था। हालांकि घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन पर बड़ी उम्मीदें थीं कि वे इंटरनेशनल स्तर पर भी उसी लय में खेलते दिखाई दे देंगे। लेकिन हकीकत बेहद निराशाजनक रही।
Also Read – टीम इंडिया का ये खिलाड़ी जो उम्र में हो चुका है ‘ग्रैंडपा’, लेकिन रिटायरमेंट लेने को नहीं हैं तैयार
आपको बता दे ओवल टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जड़ने के अलावा उनका बल्ला खामोश रहा। रिकॉर्ड के हिसाब से 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 205 रन बनाए, जिसमें सिर्फ एक पचासा शामिल रहा। वहीं बाकी पारियों में न तो वे स्थिरता दिखा पाए, न ही मैच बदलने वाली कोई शानदार पारी खेल सके। लेकिन इसके बाद भी सिर्फ और सिर्फ उनके घरेलु क्रिकेट के आधार पर उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (India) में चुना जा सकता है।
नितीश रेड्डी के डेब्यू के बाद गिरावट
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक जड़कर चर्चा में आए नितीश कुमार रेड्डी से इंग्लैंड में अच्छे प्रदर्शन की काफ़ी उम्मीद थी, लेकिन वे बुरी तरह फ्लॉप रहे। रिकॉर्ड के हिसाब से कई पारियों में 1 रन या शून्य पर आउट हुए और स्ट्राइक रेट भी बेहद धीमा रहा। और तो और लॉर्ड्स टेस्ट में तो उन्होंने खाता खोलने में 21 गेंदें लगा दीं थी।
हालांकि, गेंदबाजी में 3 विकेट जरूर लिए, लेकिन बतौर बैटिंग ऑलराउंडर यह प्रदर्शन बिलकुल भी पर्याप्त नहीं था। इसके बावज़ूद भी अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (India) में अगर उन्हें मौका मिलता है, तो यह उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।
शार्दुल ठाकुर के ‘गोल्डन आर्म’ का असर नहीं दिखा
वहीं इस लिस्ट में शार्दुल ठाकुर का भी नाम शामिल है। बता दे इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में चोटिल नितीश रेड्डी की जगह आए शार्दुल ठाकुर के पास खुद को साबित करने का यह अहम मौका था। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने 88 गेंदों में 41 रन बनाए, लेकिन अर्धशतक पूरा नहीं कर सके।
इसके अलावा गेंदबाजी में भी कोई खास असर नहीं छोड़ पाए। बता दे उनकी पहचान ‘गोल्डन आर्म’ के रूप में रही है, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर वे न बल्लेबाजी में चमके, न गेंदबाजी में। लेकिन इसके बाद भी अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (India) में उन्हें मौका मिल सकता है।
अर्जुन तेंदुलकर को भी मिल सकता है मौका
इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (India)में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका मिल सकता है। दरअसल, अर्जुन तेंदुलकर एक लंबे समय से टीम इंडिया (India) में डेब्यू का मौका तलाश रहे हैं, लेकिन इसे बावजूद भी उन्हें अब तक टीम इंडिया (India) में डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है।
हालांकि सूत्रों की मानें, अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट मैच के लिए उन्हें मौका मिल सकता है। वहीं अर्जुन के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 17 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें 28 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3.31 की इकॉनमी से 37 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें उन्होंने 33.51 की औसत से विकेट लिए हैं। सके बाद भी सिर्फ उनके घरेलु क्रिकेट के आधार पर उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (India) में चुना जा सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (India) ऐसी हो सकती है
केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल (कप्तान), साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, श्रेयस अय्यर, करूँ नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, नीतीश कुमार रेड्डी आकाश दीप, कुलदीप यादव, अर्जुन तेंदुलकर, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर).
नोट – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.
Also Read – एशिया कप 2025 से मोहम्मद सिराज बाहर! UAE जायेंगे टीम इंडिया के लिए ये 4 बॉलर