रणजी (Ranji): टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद बीसीसीआई (BCCI) काफी सख्त हो गयी थी जिसकी वजह से अब रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में कई बड़े भारतीय खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आ रहे है. इस समय रणजी ट्रॉफी के 6वें राउंड के मुकाबले खेले जा रहे है.
लेकिन इसमें भी कई ऐसे खिलाड़ी है जो रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) तो छोड़ ही दीजिये दुनिया भर की अन्य टी20 लीग में इस खिलाड़ी को कोई टीम नहीं लेगी. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो खिलाड़ी जिसे विदेशी लीग में खेलने को जगह नहीं मिल सकती है.
रोहित शर्मा का फ्लॉप प्रदर्शन जारी
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा है. रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से बहुत ही ख़राब फॉर्म में चल रहे है. जिसकी वजह से वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पांचवे मैच में बाहर बैठने का फैसला किया था. इसके पीछे मुख्य कारण उनके बॉर्डर गावस्कर सीरीज में रन नहीं आना था और न ही उनको अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा था जिसकी वजह से उन्होंने वो मैच नहीं खेला था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ख़राब था रोहित का प्रदर्शन
रोहित (Rohit Sharma) ने उस मैच में बैठने से पहले उस सीरीज के 3 मैच खेले थे जिनकी 5 पारियों में 6 की औसत से 31 रन बनाये थे. यहीं नहीं उनका घर में भी प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था. और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के हाथों क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा था. इसी वजह से बीसीसीआई खिलाड़ियों पर काफी सख्त हुई थी. जिसके चलते उनको रणजी ट्रॉफी खेलना पड़ रहा है लेकिन उसमें भी उनका प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है.
Ranji में भी फ्लॉप हुए रोहित
रोहित एक बार फिर से रणजी (Ranji Trophy) खेलने पहुंचे है लेकिन उसमें वो फिर से दोनों पारियों में सस्ते में निपट गए है. रोहित ने पहली पारी में 3 रन बनाये थे जबकि दूसरी पारी में 28 रन बनाये थे वो दोनों पारी को मिलकर 31 रन बनाये थे. रोहित शर्मा की ख़राब फॉर्म को देखते हुए उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए लेकिन उसके बावजूद वो अपने क्रिकेट को खींच रहे है जिसमें वो और ज्यादा एक्सपोज़ होते जायेंगे, इसलिए उन्हें अब संन्यास ले लेना चाहिए.