भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा काफी लंबे अरसे से टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के बल्ले से टेस्ट में कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है। इस वजह से मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को रणजी क्रिकेट खेलने की सलाह दी है। तो आइए जानते हैं कि गौतम गंभीर ने क्या कहा है और रोहित-विराट कब से डोमेस्टिक खेलते दिखाई दे सकते हैं।
गौतम गंभीर ने कहीं यह बात
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को तीन एक से हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि अगर वह अवेलेबल हैं, तो मैं चाहता हूं कि सभी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप रेड बॉल क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो आपको डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा। उन्होंने इस दौरान कहीं भी रोहित या विराट का नाम नहीं लिया। लेकिन उनका इशारा उन्हीं दोनों खिलाड़ियों की तरफ था, क्योंकि दोनों लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।
लगातार फ्लॉप हो रहे हैं रोहित विराट
मालूम हो कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से 190 रन निकले हैं। वहीं रोहित ने महज 31 रन बनाए हैं। रोहित ने तीन मैचों में 31 रन बनाए हैं। जबकि विराट कोहली ने 5 मैचों में 190 रन बनाए हैं।
Head Coach Gautam Gambhir said, “I would always like everyone to play domestic cricket, if they’re available. If you’ve commitment to play red ball cricket then play domestic”.#AUSvIND #ViratKohli #GautamGambhir #INDvsAUS #RohitSharma #StarAcademyLeLive pic.twitter.com/FOxh6OZyFz
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) January 5, 2025
23 जनवरी को खेलते दिखाई दे सकते हैं रोहित-विराट
अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर रणजी क्रिकेट खेलने जाएंगे तो वह दोनों 23 जनवरी से खेलते दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि रोहित शर्मा मुंबई की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं। वहीं विराट कोहली दिल्ली के लिए खेलते देख सकते हैं। बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में मुंबई क्रिकेट टीम को 23 जनवरी को अपना मैच जम्मू कश्मीर के साथ खेलना है। वहीं दिल्ली को अपना मैच सौराष्ट्र की टीम से खेलना है।