6,6,6,6,4,4,4…. अब जाकर दिखाया अर्जुन तेंदुलकर ने अपना असली रूप, रणजी में कोहराम मचाते हुए ठोक डाली तूफानी सेंचुरी 1

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. अब उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी क्रिकेट में अपना नाम बनाने में लगे हुए हैं.

इसी कड़ी में इस युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में अपनी प्रतिभा दिखाई है और शतक जड़ दिया है. अर्जुन के सामने विपक्षी टीम के गेंदबाज बेबस नजर आये और उन्होंने अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेल डाली.

Advertisment
Advertisment

Arjun Tendulkar ने रणजी ट्रॉफी में लगाया था शतक

अगर अर्जुन (Arjun Tendulkar) की बात करें तो वे पहले मुंबई की टीम में शामिल हुए थे लेकिन वहां से मौका नहीं मिलने की वजह से उन्होंने गोवा से खेलने का फैसला किया था. उसके बाद गोवा के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने एक मैच के दौरान शतकीय पारी खेली थी.

अर्जुन ने एक मैच के दौरान राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए 207 गेंदों पर 120 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के निकले थे. उनका ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला शतक था.

6,6,6,6,4,4,4…. अब जाकर दिखाया अर्जुन तेंदुलकर ने अपना असली रूप, रणजी में कोहराम मचाते हुए ठोक डाली तूफानी सेंचुरी 2

गोवा और राजस्थान का ये मुकाबला रहा था ड्रॉ

दरअसल, रणजी ट्रॉफी में राजस्थान और गोवा के बीच ये मुकाबला साल 2022 में खेला गया था. इस मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का कमाल देखने को मिला था और उन्होंने शतकीय पारी खेलकर अपनी बल्लेबाजी क्षमता का परिचय दिया था.

Advertisment
Advertisment

अगर मैच की बात करें तो मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 547 रन बना लिए थे. गोवा के लिए अर्जुन के अलावा सुयश प्रभुदेसाई ने 212 रन बनाये थे. इसके बाद राजस्थान की टीम भी इस लक्ष्य के जवाब में 456 रन बना लिए थे और ये मैच ड्रॉ रहा था.

Arjun Tendulkar का क्रिकेट करियर

अगर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की बात करें तो वे एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में भी खेल चुके हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अब तक 13 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किये हैं.

तो वहीं इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 24 की औसत से 481 रन बनाए हैं. इस दौरान तेंदुलकर के बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा अर्जुन ने 15 लिस्ट ए मैचों में 21 विकेट अपने नाम किये हैं. तो वहीं 21 टी-20 मैचों में उनके नाम पर 26 विकेट दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, केएल राहुल की छुट्टी, तो 6 घातक ऑलराउंडर्स को मौका