Team India: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में हाल ही में 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. जिसमें टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टी20 सीरीज में 3-1 से जीत अर्जित की थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत अर्जित करने के बाद टीम इंडिया (Team India) को अपनी टी20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है.
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए अब तक टीम स्क्वॉड का चयन नहीं हुआ है लेकिन मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी अब आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के शिष्य को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में मौका नहीं देगी और उनकी जगह पर संजू सैमसन प्लेइंग 11 में उनकी जगह पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे.
आशीष नेहरा के शिष्य माने जाते है शुभमन गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) को सोशल मीडिया पर आशीष नेहरा का शिष्य इसलिए माना जाता है क्योंकि आशीष नेहरा और शुभमन गिल आईपीएल क्रिकेट में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का प्रतिनिधित्व करते है. आशीष नेहरा गुजरात टाइटंस में हेड कोच की भूमिका निभाते है वहीं शुभमन गिल फ्रेंचाइजी के कप्तान है.
शुभमन गिल की टी20 सेटअप में जगह पर बना हुआ है खतरा
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है. उनकी जगह पर सेलेक्शन कमेटी ने उस दौरान संजू सैमसन को मौका दिया है. जिन्होंने उन मौके पर बल्ले का कहर दिखाते हुए 3 शतकीय पारी खेली है. जिस कारण से अब शुभमन गिल की जगह टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के प्लेइंग 11 में मुश्किल ही नजर आ रही है.
मौजूदा समय में टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट की संभावित मजबूत प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्थी, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह