Ind vs Aus Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर चल रही है और इस सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैच एक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होने जा रहा है और इसमें भारतीय टीम बड़े ही आसानी से जीत दर्ज कर सकती है।
चूंकि इस मैच से पहले भारत का एक स्टार खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो गया है और वह सीधे दोहरा शतक ठोक सकता है। तो आइए उस खिलाड़ी के बार में जानते हैं, जो मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में दोहरा शतक जड़ टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 से बढ़त दिलाने में मदद करता दिखाई दे सकता है।
यह खिलाड़ी हुआ पूरी तरह फिट
मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) मैच से पहले भारतीय टीम का जो खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा हैं। दरअसल, रोहित को मेलबर्न टेस्ट से पहले रविवार के दिन नेट सेशन के दौरान घुटने पर चोट लग गई थी। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और इसकी पुष्टि उन्होंने खुद कर दी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस मैच में दोहरा शतक जड़ सकते हैं।
Melbourne Test में दोहरा शतक जड़ सकते हैं रोहित शर्मा
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से 3 पारियों में 19 रन निकले हैं। लेकिन अगले मैच में वह फॉर्म में लौट सकते हैं और ठीक-ठाक प्रदर्शन दिखा सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वह मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में एक और दोहरा शतक जड़ टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाएं। मालूम हो कि रोहित ने अब तक टेस्ट में कुल 4289 रन बनाए हैं।
4289 टेस्ट रन बना चुके हैं रोहित
बताते चलें कि हिटमैन रोहित शर्मा ने अब तक 66 टेस्ट मैचों की 114पारियों में 41.24 की औसत से 4289 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतकों के साथ ही साथ 18 अर्धशतक भी जड़ा है। टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 212 रनों का रहा है, जोकि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था।