Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एक टीम से खेलें, ये शायद इन दोनों टीमों के क्रिकेट फैंस की हसरत होगी। करीब दो दशक पहले कई सारे ऐसे मैच व टूर्नामेंट होते थे, जिसमें इन दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों के खिलाड़ी जो अपने देश के लिए खेलते हुए एक दूसरे की जान के दुश्मन बने होते हैं, वो एक साथ एक ही टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखे।
अगर हम आपसे कहें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा व पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम (Babar Azam) और शाहीन अफरीदी एक ही टीम की तरफ से खेल सकते हैं, तो क्या आप यकीन करेंगे? दरअसल जय शाह के आईसीसी अध्यक्ष की कुर्सी संभालते ही ये मुमकिन हो जाएगा। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।
एक ही टीम के लिए खेलेंगे Virat Kohli और बाबर
विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम एक टीम से खेलें, यह न जाने कितने क्रिकेट प्रेमियों की ख्वाहिश होगी। दरअसल ये दोनों खिलाड़ी मॉडर्न डे क्रिकेट के दो बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। ऐसे में अगर ये साथ एक ही टीम के लिए खेलेंगे, तो ये नजारा काफी सुखद होगा। आईसीसी (ICC) चाहे तो ये मुमकिन हो सकता है। दरअसल 2005 और 2007 में एफ्रो एशिया कप (Afro Asia Cup) का आयोजन किया गया था।
इसमें एशिया XI और अफ्रीका XI के बीच मुकाबला खेला गया था। एशिया XI में टीम इंडिया और पाकिस्तान के खिलाड़ी साथ खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि 2008 में मुंबई हमलों के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध बिगड़ने के चलते इन दोनों टीमों के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई। अब दुबारा इस टूर्नामेंट की चर्चाएं होने लगी हैं।
इस दिग्गज ने साझा की बड़ी जानकारी
हाल ही में अफ्रीका क्रिकेट संघ के अध्यक्ष समोद दामोदर ने एफ्रो एशिया कप को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है। दरअसल फोर्ब्स ने अपनी एक रिपोर्ट में दामोदर के हवाले से कहा है कि इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर एक बार फिर चर्चाएं की जा रही हैं। अफ्रीका की ओर से इसे आगे बढ़ाने की संभावना है। आईसीसी व बीसीसीआई (BCCI) के बीच सहमति होती है, तो साल 2025 में तीसरी बार एफ्रो एशिया कप आयोजित किया जा सकता है। हालांकि हमें फिलहाल अधिकारिक जानकारी का इंतजार करना होगा।