Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को आगामी कुछ दिनों बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है। अगर भारतीय टीम इस सीरीज को अपने नाम करने में सफल हो जाती है तो फिर भारतीय टीम आसानी के साथ ‘WTC 2025 फाइनल’ के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसी के साथ ही भी कहा जा रहा है कि, अब टीम इंडिया (Team India) के 2 खिलाड़ियों को कभी भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

इन दो खिलाड़ियों को Team India में मौका मिल पाना मुश्किल

Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara
Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा पिछले कुछ समय से युवा खिलाड़ियों को मौके दिए जा रहे हैं और इसी वजह से कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया (Team India) के कोच गौतम गंभीर खिलाड़ियों के चयन के ऊपर खास नजर रखते हैं और अपना विरोध दर्ज कराते हैं। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि, मैनेजमेंट के द्वारा अब टीम इंडिया में बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को मौका मिल पाना मुश्किल है।

बेहद ही खराब रहा है इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन

पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए बेहतरीन बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा है और इनकी वजह से ही कई महत्वपूर्ण टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है। चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए 103 मैचों की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ रहाणे ने 85 मैचों की 144 पारियों में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल रही है Team India में जगह

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन दिनों युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। मैनेजमेंट चेतेश्वर पुजारा की जगह टीम इंडिया में शुभमन गिल और वहीं अजिंक्य रहाणे की जगह सरफराज खान को मौका दे रही है। दोनों ही खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं, इसी वजह से अब यही आगामी समय में भी खेलते हुए दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़ें – ‘उन्हें हराना हमारे बस की बात नहीं……’ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही डरे स्टीव स्मिथ, टीम इंडिया के जीतने की कर डाली भविष्यवाणी

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...