रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin): टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच ही बड़ा फैसला लिया है और उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है। जिसके चलते सभी भारतीय फैंस काफी सकते में हैं। क्योंकि, बीच सीरीज में अश्विन का संन्यास सभी को ड्रेसिंग रूम के माहौल पर सोचने को मजबूर कर रहा है।
क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, अश्विन ने संन्यास का फैसला बेहद जल्दी ले लिया है और वह अभी और टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते थे। वहीं, अब रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के रिटायरमेंट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि, इसमें हेड कोच गौतम गंभीर का भी हाथ है।
Ashwin ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया संन्यास का ऐलान
भारतीय टीम के महान खिलाड़ियों की सूचि में आने वाले रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने गाबा टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी को चौंकाते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया। अश्विन ने संन्यास लेते हुए कहा कि, “मैं आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा। एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में यह मेरा आखिरी साल होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक क्रिकेटर के रूप में मेरे अंदर कुछ बचा है। लेकिन मैं घरेलू और क्लब स्तर के क्रिकेट में इसका फायदा उठाना चाहूंगा। लेकिन यह मेरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्तर पर आखिरी दिन है।”
संन्यास में गंभीर का बड़ा हाथ माना जा रहा है
बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद अब कई भारतीय फैंस का मानना है कि, हेड कोच गौतम गंभीर अब अश्विन को टीम में नहीं चाहते हैं। जिसके चलते उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अश्विन से पहले वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका दिया।
जबकि अब अश्विन ने संन्यास का फैसला कर सभी फैंस के शक को यकीन में बदल दिया है। जबकि अब कुछ फैंस का मानना है कि, गंभीर अब अश्विन की जगह टेस्ट टीम में अपने फेवरेट स्पिनर गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को मौका दे सकते हैं।
चक्रवर्ती कर सकते हैं डेब्यू
भारतीय टीम को अब अपने घर में करीब 8-9 महीने बाद टेस्ट मुकाबला खेलना है। जिसके चलते अब हेड कोच गौतम गंभीर स्पिनर गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती को टेस्ट टीम में मौका दिला सकते हैं और टेस्ट में जल्द डेब्यू करा सकते हैं। वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन अबतक टी20 फॉर्मेट में अच्छा रहा है और उन्होंने 13 टी20 मैचों में 18 की औसत से 19 विकेट झटके हैं।