रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म में चल रहे है जिसकी वजह से उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में बाहर बैठने का निर्णय लिया था. हालाँकि उसके बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि वो सिर्फ इस मैच में बाहर है आगे के लिए वो टीम में फिर से वापसी करेंगे.
रोहित शर्मा जबरदस्ती में टेस्ट क्रिकेट खेलने की जिद्द कर रहे है लेकिन इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि क्यों रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट छोड़ देना चाहिए और उन्हें वनडे क्रिकेट और आईपीएल जब तक खेल सकें उन्हें उस पर ध्यान देना चाहिए.
Rohit Sharma के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के कारण!
ख़राब फॉर्म- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस समय ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है जिसकी वजह से उन्होंने आखिरी टेस्ट न खेलने का फैसला किया था. रोहित कभी भी बहुत अच्छे टेस्ट बल्लेबाज नहीं रहे है और ये बात उन्हें समझनी चाहिए कि अब उनका समय आ गया है और वो अपने आप से टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दें और नए खिलाड़ियों को मौका दें.
रोहित इस होम सीजन की शुरुआत से बॉर्डर गावस्कर तक उन्होंने 8 टेस्ट मैच खेले थे जिनकी 15 पारियों में 11 की औसत से 165 रन बनाये थे. यहीं नहीं बॉर्डर गावस्कर में उनका प्रदर्शन और भी ख़राब था और वो 3 मैचों की 5 पारियों में 6 की औसत से 31 रन बना पाए थे.
बढ़ती उम्र और फिटनेस- रोहित शर्मा फ़िलहाल लगभग 38 साल के है. रोहित शर्मा की उम्र अगले बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की साइकिल में 40 साल हो अजयेगी और उनकी फॉर्म ख़राब भी ख़राब है. इतनी ज्यादा उम्र में किसी भी खिलाड़ी के लिए न सिर्फ ट्रस्ट क्रिकेट खेलना मुश्किल होता है बल्कि उसमें प्रदर्शन करना और भी मुश्किल होता है.
रोहित की उम्र तो ज्यादा है ही और वो कभी भी बहुत फिट खिलाड़ी नहीं रहे है लेकिन अब वो उनके खेल में साफ़ नजर आ रहा है कि उनकी फिटनेस की वजह से वो लम्बी पारी नहीं खेल पा रहे है और न ही तेज गेंदबाजों के सामने ज्यादा कम्फर्टेबल नजर नहीं आ रहे है इसलिए वो बार बार शॉट खेलते समय लेट हो जा रहे है जिसकी वजह से उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ रहा है.
ख़राब कप्तानी- रोहित शर्मा वाइट बॉल में इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है और अब तो वो बिलकुल ही ख़राब कप्तानी कर रहे है जिसकी वजह से टीम इंडिया अपने घर पर न्यूज़ीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था और 10 सालों के बाद बॉर्डर गावस्कर में हार का समाना करना पड़ा है. सेलेक्टर्स ऐसे खिलाड़ी को कप्तान नहीं बनाना चाहेंगे जिसकी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं पक्की हो इसलिए उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए.
Also Read: संजू सैमसन के साथ हुआ एक बार फिर धोखा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं मिलेगी जगह, हुआ कन्फर्म