रोहित शर्मा (Rohit Sharma): भारतीय टीम को लगातार 2 टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद इंडियन क्रिकेट टीम में बवाल मच गया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से कई बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जबकि अब बीसीसीआई (BCCI) भी लगातार हार के चलते एक्शन में आ गई है।
बीसीसीआई ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं और अब सभी भारतीय टीम के खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मुकाबले के अलावा घरेलु क्रिकेट में भी खेलने के लिए अनिवार्य कर दिया है। लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बार फिर बीसीसीआई के खिलाफ जाने का फैसला किया है। जिसके चलते अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भारतीय कप्तान के ऊपर एक्शन ले सकते हैं।
Rohit Sharma नहीं खेलेंगे रणजी!
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी बेहद ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं। जिसके चलते अब उनकी टीम में जगह खतरे में पड़ गई है। जबकि अब खराब फॉर्म के बाद भी रोहित शर्मा घरेलु क्रिकेट में खेलने का फैसला अभी तक नहीं ले पाए हैं। जिसके चलते अब हेड कोच गौतम गंभीर भविष्य में रोहित के ऊपर बड़ा फैसला ले सकते हैं।
रोहित शर्मा का प्रदर्शन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ बेहद ही खराब रहा है। जबकि उनकी कप्तानी टीम इंडिया लगातार 2 टेस्ट सीरीज हार गई है। जिसके चलते टीम इंडिया WTC फाइनल में भी अपनी जगह नहीं बना पाई है।
अभ्यास करने पहुंचे रोहित
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहें हैं। जिसके चलते अब रोहित वानखेड़े के मैदान पर अभ्यास करने पहुंचे हैं। जहां उन्होंने रेड बॉल से अभ्यास किया। लेकिन इसके बाद भी अभी उन्होंने रणजी ट्रॉफी में खेलने के फैसले को टाल दिया है।
जिसके चलते अब माना जा रहा है कि, रोहित शर्मा खराब फॉर्म के बाद भी रणजी ट्रॉफी में नहीं खेल सकते हैं। हालांकि, कई दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि, रोहित को अपने टेस्ट करियर को बचाने के लिए घरेलु क्रिकेट में खेलना चाहिए। क्योंकि, वह रणजी में खेलकर अपना पुराना फॉर्म वापस ला सकते हैं।