अब सरहद पर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच, बॉर्डर पर बनेगा स्टेडियम, एक दरवाजा PAK, तो दूसरा होगा INDIA की ओर 1

IND VS PAK: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अब आईसीसी का रुख साफ़ होता दिख रहा है. जब से जय शाह आईसीसी चेयरमैन बने है तब से ही चैंपियंस ट्रॉफी कराने के मॉडल को लेकर तैयारी तेज हो गयी थी.

उनके आईसीसी चेयरमैन बनने के तीन सप्ताह के अंदर ही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैसला सामने आ गया है, जो कि लम्बे समय से अटका हुआ था. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अहमद शहजाद ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल में होने को लेकर तंज कसते हुए बीसीसीआई पर आरोप लगाया है.

सीमा पर बनना चाहिए मैदान- अहमद शहजाद

अब सरहद पर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का मैच, बॉर्डर पर बनेगा स्टेडियम, एक दरवाजा PAK, तो दूसरा होगा INDIA की ओर 2

पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद ने नादिर अली के पॉडकास्ट में चैंपियंस ट्रॉफी पर बात करते हुए भारत सरकार और बीसीसीआई पर कटाक्ष किया है.

उनसे नादिर अली ने उस पॉडकास्ट में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के पाकिस्तान न आने के ऊपर सवाल पुछा जिसमें उन्होंने कहा कि “दोनों देशों के बीच एक स्टेडियम सीमा पर बनना चाहिए जिसका एक गेट भारत की तरफ खुले जबकि दूसरा गेट पाकिस्तान की तरफ होना चाहिए.”

“उनके खिलाड़ी वहां से आ सकते है और हमारे खिलाड़ी यहाँ से जा सकते है. लेकिन मुझे लगता है कि बीसीसीआई और भारत सरकार को इसमें भी दिक्कत होगी. वो कहेंगे कि जब आपका खिलाड़ी हमारी तरफ से आएगा तो हम उन्हें वीसा नहीं देंगे.”

भारत अब कभी नहीं आएगी पाकिस्तान

उन्होंने इस पॉडकास्ट में आगे कहा कि, पाकिस्तान के पास भारत को अपने यहाँ बुलाने का ये सुनहरा मौका था और पीसीबी को ये भूल जाना चाहिए कि भारतीय टीम यहाँ कभी आएगी. आईसीसी इवेंट ही टीम इंडिया को पाकिस्तान लाने का एकमात्र रास्ता था.”

आपको बता दें कि, 2027 तक जितने भी आईसीसी इवेंट भारत और पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जायेंगे उसमें दोनों टीमें दूसरे देश में मैच खेलेंगी.

हाइब्रिड मॉडल में होगा IND VS PAK 

आपको बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के अनुसार होगा जिसमें भारत के मैच दुबई में हो सकते है और बाकी सभी सभी देशों के मैच पाकिस्तान में ही होंगे. यहीं नहीं टूर्नामेंट का सबसे ब्लॉकबस्टर भारत और पाकिस्तान का मैच भी दुबई में खेला जायेगा. आईसीसी की तरफ से जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल भी जारी कर दिया जायेगा.

Also Read: ‘उसके खिलाफ साजिश की…..’ रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेते ही आग बबूला हुए उनके पिता, रोहित-गंभीर को लगाई फटकार