Now India will directly play 3 T20 matches against Bangladesh, not Surya-Hardik but these 15 young players will leave

India vs Bangladesh T20 Series: सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते साल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली थी। उस सीरीज को भारत ने बड़े ही आसानी से 3-0 से अपने नाम कर लिया था। लेकिन अगली टी20 सीरीज में भारत को कड़ी चुनौती मिल सकती है।

चूंकि इस बार सूर्या-हार्दिक समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और युवाओं से भरी टीम बांग्लादेश से लौहा लेते दिखाई दे सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की युवा 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।

बांग्लादेश सीरीज में आराम कर सकते हैं सूर्या-हार्दिक

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते कुछ समय से बांग्लादेश को लगभग हर टी20 मैचों में डोमिनेट किया है। इस वजह से अगस्त 2025 में होने जा रही अगली टी20 सीरीज में सूर्या-हार्दिक समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया खेलते दिखाई दे सकती है। बता दें कि यह सीरीज बांग्लादेश में खेली जाएगी और इस दौरान भारतीय टीम न सिर्फ टी20 बल्कि 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलने वाली है।

शुभमन गिल कर सकते हैं कप्तानी

shubman gill

मालूम हो कि शुभमन गिल पहले भी भारतीय क्रिकेट टीम को लीड कर चुके हैं और उन्हें कप्तानी का ठीक-ठाक अनुभव हो गया है। ऐसे में बांग्लादेश के साथ होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई उन्हें ही कप्तान बना सकती है।

इस दौरान उनकी अगुवाई में यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आवेश खान, तुषार देशपांडे, तनुष कोटियान और अंशुल कम्बोज जैसे युवा खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अगर उस समय कोई खिलाड़ी चोटिल रहता है या काफी खराब फॉर्म में रहता है तो उसे बाहर होना पड़ सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आवेश खान, तुषार देशपांडे, तनुष कोटियान और अंशुल कम्बोज।

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद वनडे से केएल राहुल नहीं, बल्कि ये सीनियर खिलाड़ी होगा बाहर, कटा रहा जमकर नाक