IPL – पाठकों! आपको बता दे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने जून 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 1 टेस्ट और 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया (India) का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियां ODI टीम को लेकर हैं, क्योंकि चयनकर्ताओं ने भविष्य की तैयारी को ध्यान में रखते हुए चार नए आईपीएल (IPL) स्टार खिलाड़ियों को पहली बार डेब्यू का मौका देने का फैसला कर सकती है।
वहीं टीम की कप्तानी की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में सौंपी जा सकती है। तो कौन हो सकते है वो चार आईपीएल स्टार्स जिन्हे डेब्यू का मिला मिल सकता है, आइये जानते है।
अफगानिस्तान के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल (IPL) 2025 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। बता दे उन्होंने IPL में 7 मैचों में 36 की औसत और 206.55 के स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए। वहीं गौर करने वाली बात ये है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़कर उन्होंने तहलका मचा दिया था। इसके अलावा चेन्नई के खिलाफ एक बेहतरीन अर्धशतक भी जड़ा। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ उनका संभावित डेब्यू काफी रोमांचक होगा।
Also Read – एशिया कप से पहले बोर्ड का बड़ा फैसला, इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया टीम का हेड कोच
अफगानिस्तान के खिलाफ आयुष म्हात्रे से नई ओपनिंग कि उम्मीद
इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के युवा ओपनर आयुष म्हात्रे ने भी आईपीएल (IPL) 2025 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। दरअसल, सीजन के अंतिम सात मैचों में मौका मिलने के बाद उन्होंने 34.28 की औसत और 188.97 के स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए।
इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेली गई 94 रनों की शानदार पारी उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। बता दे उनकी बल्लेबाजी ने चेन्नई की ओपनिंग की समस्या को हल कर दिया। लिहाज़ा, अब भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू कराकर ओपनिंग में आजमा सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ दिग्वेश राठी बतौर गेंदबाज
तो वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी इस बार टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं। आईपीएल (IPL) 2025 में उन्होंने 13 मैचों में 30.64 की औसत और 7.59 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट अपने नाम किए। साथ ही उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट था। साथ ही खास बात यह रही कि राठी ने अपने प्रदर्शन से रवि बिश्नोई को भी पीछे छोड़ दिया था। ऐसे में अब अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का सुनहरा मौका मिल सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ प्रियांश आर्य भी है एक विस्फोटक बल्लेबाज
और आखिर में पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने आईपीएल (IPL) 2025 में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। याद दिला दे उन्होंने 17 मैचों की 17 पारियों में 27.94 की औसत और 179.24 के स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए। और तो और इस दौरान उन्होंने एक शानदार शतक और कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लिहाज़ा, अब वह भारतीय टीम की मिडिल ऑर्डर बैटिंग को मजबूती देंगे।
श्रेयस अय्यर पर कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी
इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में अपनी शानदार कप्तानी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। बता दे उन्होंने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल (IPL) चैंपियन बनाया और इसके बाद पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया। बता दे उनकी लीडरशिप स्किल्स को देखते हुए बीसीसीआई (BCCI) अब उन्हें अफगानिस्तान ODI सीरीज में कप्तानी का मौका देने की तैयारी में है। यह सीरीज उनके लिए बड़ा परीक्षण साबित हो सकती है, जिससे भविष्य में उन्हें स्थायी कप्तानी का मौका भी मिल सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड –
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, शिवम दुबे, प्रियांश आर्य, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), दिग्वेश राठी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
नोट: अफगानिस्तान खिलाफ अभी तक टीम इंडिया (Team India) आधिकारिक स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। हमारे द्वारा बनाया गया दल संभावित है और भविष्य में इसमें बदलाव संभव है।
————————————————————————————————————————————-