Now India will play 3 ODIs against Bangladesh, these 15 new players can take part, Rohit-Kohli and Bumrah will get rest.

रोहित-कोहली (Rohit-Kohli): बांग्लादेश टीम अभी हाल ही में भारत के दौरे पर आई थी। इस दौरान इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। जबकि अब आने वाले समय में भारतीय टीम को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है।

जहां दोनों टीमों के बीच 3 ODI और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि, इस दौरे पर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित-कोहली (Rohit-Kohli) को आराम दिया जा सकता है।

3 ODI मैचों में नहीं खेल सकते Rohit-Kohli

बांग्लादेश से अब 3 ODI खेलेगा भारत, ये नए-नवेले 15 खिलाड़ी ले सकते हिस्सा, रोहित-कोहली और बुमराह को मिलेगा आराम 1

बता दें कि, टीम इंडिया साल 2025 में बांग्लादेश के दौरे पर जा सकती है और यह सीरीज अगस्त में खेली जा सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले 3 ODI मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है।

क्योंकि, रोहित-कोहली (Rohit-Kohli) अब टेस्ट फॉर्मेट पर ज्यादा फोकस दे रहें हैं। जबकि इस वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया जा सकता है। क्योंकि, बुमराह लगातार टीम इंडिया के लिए खेल रहें हैं।

नए नेवले खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बांग्लादेश के साथ खेले जाने वाले वनडे सीरीज में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रियान पराग जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

क्योंकि, यह सभी खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। जिसके चलते इन खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज में मौका दिया जा सकता है। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है।

बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

Also Read: 6,6,6,6,6,6…. विजय हजारे ODI टूर्नामेंट में चमके थे अजिंक्य रहाणे, 17 चौके 8 छक्कों की बौछार करते हुए ठोक डाले 187 रन