ODI: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के 2 मुकाबले के बाद टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेना है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने पहले ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर लिया है.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग लेने के बाद टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे के टीम स्क्वॉड में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली स्क्वॉड में शामिल नहीं होंगे. ऐसे में अगर आप बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया के संभावित स्क्वॉड के बारे में जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
अगस्त 2025 में बांग्लादेश से 3 वनडे खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) के साल 2025 के FTP की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया अपनी अगली वनडे सीरीज की शृंखला बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त 2025 के महीने में खेलेगी. यह वनडे सीरीज भारत नहीं बल्कि बांग्लादेश में होगी. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के पास साल 2022 में हुए बांग्लादेश दौरे पर मिली वनडे सीरीज की हार का बदला लेने का मौका होगा.
बांग्लादेश ODI सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे RO-KO
बांग्लादेश के दौरे पर साल 2025 में टीम इंडिया (Team India) को 3 वनडे और 3 टी20 मैच होंगे. ऐसे में रिपोर्ट्स है कि सेलेक्शन कमेटी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने के लिए कहेगी. ऐसे में खबर आ रही है कि साल 2025 में जब टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर होगी टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिलेगी.
बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रियान पराग, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह