IPL 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में कई अहम पारियां देखने को मिली, इस लीग में कई युवा खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा. जलवा ऐसा की टीम इंडिया के हेड कोच से लेकर पूरी मैनेजमेंट उनकी दीवानी होते दिख रही है. वहीं युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद दो खिलाड़ियों की किस्मत और खराब होने वाली है. इन दो खिलाड़ियों की किस्मत ऐसी खराब होगी कि अब टीम इंडिया के लिए खेलना शायद ही इन्हें कभी नसीब होने वाला है.
प्रियांश ने दिखाया दम
आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रियांश आर्या इन दिनों काफी सुर्खियों में है. प्रियांश ने चेन्नई के खिलाफ धुआंधार पारी खेली. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ धुआंधार पारी खेलते हुए 245.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की उन्होंने महज़ 42 गेंदों में ही 103 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जड़े थे. वहीं इससे पहले भी अपने पहले मुकाबले में प्रियांश ने धुंआधार पारी खेली थी. उन्होंने 47 रनों की अहम पारी खेली थी. अपनी पहली ही पारी से वो चर्चा में आ गए थे.
ईशान की बढ़ी मुश्किलें
वहीं अब प्रियांश के आने के बाद ईशान किशन और पृथ्वी शॉ का टीम में वापसी करना और कठिन माना जा रहा है. बता दें दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ईशान ने आखिरी बार 2023 विश्वकप में टीम इंडिया के लिए खेला था. वहीं आईपीएल में भी ईशान कुछ खास करते हुए दिख नहीं रहे हैं. पहले मैच के शतक के बाद वो लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. ऐसे में टीम में वापिस जगह बना पाना उनके लिए मुश्किल होगा.
पृथ्वी शॉ की नहीं होगी वापसी!
वहीं पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था. उसके बाद वो टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए. इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे जिसके बाद अब उनका वापसी कर पाना काफी मुश्किल माना जा रहा है. नए युवा खिलाड़ी जिस हिसाब से तगड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं इन खिलाड़ियों की वापसी और कठिन होते जा रही है.
ये भी पढ़ें: बाउंसबैक करना इन 2 टीमों के खून में है, अभी कर रहे ख़राब प्रदर्शन, लेकिन अगले महीने खेलेंगे प्लेऑफ के मैच