ईशान किशन (Ishan Kishan): भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को अब टीम इंडिया में मौका नहीं मिल सकता है. उनको अपनी गलती की वजह से ये सजा भुगतनी पड़ रही है. जिसकी वजह से अब उनका करियर लगभग ख़त्म होने की कगार पर है. ईशान को अपनी इस गलती की वजह से टीम इंडिया में जगह मिलती हुई नहीं दिख सकती है.
Ishan Kishan और टीम मैनेजमेंट के बीच हुई लड़ाई
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि क्यों ईशान को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो ईशान किशन और टीम मैनेजमेंट के बीच पिछले साल की शुरुआत में लड़ाई हो गयी थी जिसकी वजह से वो साउथ अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़कर वापस आ गए थे. उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था जिसके बाद बीसीसीआई ने उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया था.
Ishan Kishan से छीना गया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
यहीं नहीं ईशान किशन के साथ श्रेयस अय्यर का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया था. उन्होंने भी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से मना किया था. ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट छोड़कर बड़ौदा में हार्दिक पांड्या के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे जिसकी बाद बीसीसीआई ने उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया था. ईशान ने उसके बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की है और वहां पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है लेकिन उसके बाद उनकी वापसी की उम्मीद नहीं है.
टीम इंडिया में मौका मिलना हो सकता है मुश्किल
उन्होंने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसके बावजूद उनको टीम इंडिया के लिए मौका नहीं मिला है. उनको इस बार ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टीम में मौका मिला था लेकिन वहां पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था जिसकी वजह से अब उन को टीम इंडिया में मौका मिलता हुआ नहीं दिख रहा है.
ईशान किशन को टी20 क्रिकेट में मौका मिल सकता था लेकिन नए खिलाड़ियों ने मिल रहे मौकों को भुनाया है जिसकी वजह से अब उनका टीम इंडिया के लिए खेलना मुश्किल हो सकता है. वहीँ टीम इंडिया में ध्रुव जुरेल के आने की वजह से उनको बैकअप कीपर के रूप में भी नहीं शामिल किया जाता है.