Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का संस्करण 19 फरवरी से शुरू होने जा रही है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले संस्करण में टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में बतौर फेवरेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए उतरेगी.

ऐसे में अगर आप एक भारतीय क्रिकेट समर्थक है तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जिसके अनुसार वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय रोहित- कोहली के सबसे बड़े दुश्मन अपनी इंजरी के कारण चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को पूरी तरह से मिस करते हुए भी नजर आ सकते है.

पैट कमिंस इंजरी के चलते हो सकते है चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

Team India

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण के शुरू होने में अभी कुछ समय बाकि है लेकिन ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में साल 2023 का वर्ल्ड कप जितवाने वाले पैट कमिंस (Pat Cummins) इस समय एंकल इंजरी से ग्रस्त है. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि पैट कमिंस अपनी इंजरी के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुने गए स्क्वॉड से भी बाहर हो सकते है.

रोहित- कोहली के सबसे बड़े दुश्मन माने जाते है कमिंस

पैट कमिंस (Pat Cummins) की बात करें तो उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को हाल के वर्षों में गहरे जख्म दिए है. टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में ही साल 2023 में हुए WTC Final हारी थी. वहीं उसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचने के बाद एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) को पैट कमिंस ने फाइनल में शिकस्त दी थी. जिस कारण से वर्ल्ड क्रिकेट में पैट कमिंस इस समय इंडियन टीम में मौजूद सभी खिलाड़ियों के सबसे बड़े दुश्मन माने जाते है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, एरोन हार्डी, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा

यह भी पढ़े: IPL 2025 के पहले मैच के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 लगभग तय! सूर्या (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, मिचेल सेंटनर…