(Pakistan): पाकिस्तान (Pakistan) में बहुत समय के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है और घरेलू परिस्थितियां होने के बाद उनकी टीम लगभग सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गयी है. लेकिन एक बार फिर से जहाँ पाकिस्तान का नाम आता है वहां आतंकवाद का साया तो मौजूद ही रहता है. आईसीसी टूर्नामेंट भी अब आतंकवाद के साये से नहीं बच पा रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी में आतंकवाद का साया
ये आईसीसी टूर्नामेंट के जरिये ही अन्य मुल्कों को ये सन्देश दिया जाता है कि हमारा देश कितना सुरक्षित है लेकिन एक बार आतंकवाद की वजह से पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खतरे में है. न्यूज़ीलैंड की टीम सेमीफइनल के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी है और उनका सेमीफइनल मुकाबला भी पाकिस्तान में खेला जाना है. पाकिस्तान की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है लेकिन एक तरीका अभी भी ऐसा है कि पाकिस्तान बाहर होने के बाद भी सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है.
आतंकवादियों के निशाने पर विदेशी नागरिक और खिलाड़ी
मीडिया ख़बरों की मानें, तो पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियो ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. उनके अनुसार आतंकवादियों का निशाना अब चैंपियंस ट्रॉफी पर है. इस खबर के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों के साथ साथ जो दर्शक बाहर के देशों से आये है उनके लिए भी खतरा है. आतंकवादी उन दर्शकों को किडनैप कर सकते है और उनसे फिरौती मांगी जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिर एक बार पाकिस्तान दुनियाभर के सामने शर्मसार होना पड़ेगा.
न्यूज़ीलैंड के बीच टूर्नामेंट नाम वापस लेने से Pakistan कर सकती हैं क्वालीफाई
न्यूज़ीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल के लिए तो लगभग क्वालीफाई कर लिया है लेकिन अब वो शायद सेमीफाइनल में उनका खेलना मुश्किल हो सकता है. दरअसल अगर न्यूजीलैंड सेक्योरिटी के डर से बीच टूर्नामेंट से नाम वापस ले लें तो पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. न्यूज़ीलैंड की टीम ऐसा पहले भी कर चुकी है जब वो मैच के दिन ही सुरक्षा की वजह से पाकिस्तान से चले गये थे.
पहले भी ऐसा कर चुकी हैं न्यूज़ीलैंड
आपको बता दें, कि न्यूज़ीलैंड की टीम ने सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज में ही नहीं बल्कि आईसीसी टूर्नामेंट में भी ऐसा किया हुआ है कि उन्होंने सुरक्षा कारणों से मैच खेलने से मना कर दिया था. दरअसल न्यूज़ीलैंड ने साल 2003 में केन्या के खिलाफ मैच में खेलने से मना कर दिया था और उन्होंने अपने दो पॉइंट मुफ़्त में केन्या को दे दिए थे.
Also Read: रोहित-गिल दोनों करेंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम, कोहली नहीं ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी