आईपीएल (IPL): टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म हो गई है। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी खराब गईं है जिसका नतीजा है कि टीम इंडिया लगभग एक दशक के बाद बॉर्डर गावस्कर सीरीज हारा है। टीम इंडिया को 5 मैचों की सीरीज में 1–3 से हार का सामना करना पड़ा है।
इस सीरीज में भारत के कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी फ्लॉप ही साबित हुए है। जिसके बाद अब कई खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो सकती है, हालांकि वहीं एक खिलाफ ऐसा भी है जो अगर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है तो उसको टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। अब आईपीएल ही उसके लिए आखिरी विकल्प बचा हुआ है।
गिल को टीम में जगह बचाने के लिए IPL आखिरी रास्ता
दरअसल इस आर्टिकल में हम किसी और की नहीं बल्कि भारत के युवा सितारे और व्हाइट बॉल में टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल की बात कर रहे है। फैंस उनको अक्सर प्यार से ’प्रिंस’ भी बुलाते है।
लेकिन जैसा उनका प्रदर्शन है उनको प्रिंस तो नहीं प्रजा में भी नहीं शामिल होना चाहिए। उनको पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रूप में देख जा रहा था जो आगे चलकर विराट कोहली की विरासत को संभाल सकता है, लेकिन उनके काम बिल्कुल विनोद कांबली की तरह हो गए है।
गिल का बॉर्डर गावस्कर के प्रदर्शन रहा लचर
गिल का बॉर्डर गावस्कर सीरीज में प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। वो इस सीरीज को जितनी जल्दी भूल जाए उनके लिए उतना ही अच्छा है। टीम इंडिया को अब अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में खेलनी है और सभी को पता है कि जो खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है वो टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर लेता है।
गिल अगर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते है तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टीम में जगह दी जा सकती है और अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।
गिल का बॉर्डर गावस्कर में खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। गिल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 3 मैचों की 5 पारियों में 18.60 की औसत से 93 रन बनाए है।