Now relations will turn sour, Gambhir was kind to Jai Shah's two enemies, Bangladesh will return in test series

जय शाह (Jay Shah): टीम इंडिया को 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। 19 सितंबर से भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होना है और यह सीरीज भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है।

जबकि दूसरा मैच कानपुर के मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) के 2 बड़े दुश्मनों पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर मेहमान हो सकते हैं और दोनों खिलाड़ियों की इस सीरीज में वापसी करा सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Jay Shah के 2 दुश्मनों को मिल सकता है मौका!

अब रिश्तों में आएगी खटास, जय शाह के 2 दुश्मनों पर मेहरबान हुए गंभीर, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में होगी वापसी 1

बता दें कि, बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) कुछ महीने पहले बड़ा एक्शन लिए थे और टीम से 2 खिलाड़ियों को बाहर कर दिया था। जबकि उन दोनों खिलाड़ियों को जय शाह ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी जगह नहीं दी थी।

हालांकि, अब हेड कोच गौतम गंभीर उन दोनों खिलाड़ियों की वापसी कराकर अब रिश्तों में खटास ला सकते हैं। दरअसल, जिन 2 खिलाड़ियों की बात कर रहें है वह कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के खराब व्यहवार के चलते इन्हें टीम से बाहर किया गया था।

टेस्ट सीरीज में हो सकती है वापसी

बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। क्योंकि, इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते अब टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी संभव नजर आ रही है। आपको बता दें कि, ईशान किशन ने आखिरी बार टेस्ट मुकाबला जुलाई 2023 में खेला था। जबकि श्रेयस अय्यर को टेस्ट में आखिरी बार मौका फरवरी 2024 में खेला था।

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन ने लगाया था शतक

ईशान किशन टीम इंडिया में वासपी करने के लिए जमकर मेहनत कर रहें हैं। क्योंकि, उन्होंने बुच्ची बाबु टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की थी और झारखंड टीम की तरफ से खेलते हुए शतक लगाया था। जबकि श्रेयस अय्यर अभी दलीप ट्रॉफी 2024 में खेल रहें हैं। जहां उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े हैं। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, गंभीर अब इन दोनों खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।

Also Read: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, दलीप ट्रॉफी में सुपरहिट साबित हुए ये 6 खिलाड़ी नजरंदाज